Haryana Politics: डीएलएफ (DLF) मामले में रॉबर्ट वाड्रा (Robert Vadra) को क्लीन चिट देने पर इनेलो (Indian National Lok Dal ) प्रमुख और हरियाणा (Haryana) के पूर्व सीएम ओम प्रराश चौटाला (Om Prakash Chautala) ने भारतीय जनता पार्टी (BJP) और कांग्रेस (Congress) पर जमकर निशाना साधा. उन्होंने दोनों पार्टियों पर मिली भगत का आरोप लगाया. सोमवार को उन्होंने इनेलो जिला कार्यालय में कार्यकर्ताओं को संबोधित किया. इसके बाद पत्रकारों से बात करते हुए कहा "कांग्रेस और बीजेपी मिले हुए  हैं."


ओम प्रराश चौटाला बोले- दोनों पार्टियों ने लोगों को अंधेरे में रखा


ओम प्रकाश चौटाला ने कहा कि अभी तक दोनों पार्टियों ने लोगों को अंधेरे में रखा. लेकिन डिएलएफ मामले ने दोनों ही पार्टियों की पोल खोलकर रख दी है. उन्होंने कहा कि आज आम जनता मंहगाई और युवा रोजगार के लिए परेशान है. सरकार अपना काम ठीक से नहीं कर रही है. साथ ही विपक्ष भी अपना काम ठीक से नहीं कर रहा है. जनता परेशान है. उन्होंने कहा कि इनेलो की सरकार बनने के बाद प्राथमिकता के साथ जनता की सारी समस्याओं का समाधान किया जाएगा.


तीसरे मोर्चे के सवाल पर दिया ये जवाब


अभय सिंह चौटाला की परिवर्तन यात्रा को लेकर ओम प्रराश चौटाला ने कहा कि इस यात्रा से निश्चित रूप से प्रदेश का महौल बदलेगा. उन्होंने कहा कि चुनाव के लिए तैयार रहें. प्रदेश की गठबंधन सरकार 2024 से पहले गिर जाएगी. तीसरे मोर्चे के सवाल पर ओम प्रकाश चौटाला ने अपनी प्रतिक्रिया दी. ओम प्रकाश चौटाला ने तीसरे मोर्चे के सवाल पर कहा कि बीजेपी के कुशासन के खिलाफ जो भी पार्टी हमसे समर्थन मांगेगी इनेलो उसे अपना समर्थन देगी. हमारी पार्टी उसके साथ चलेगी.


Parkash Singh Badal Health: अभी ICU में ही रहेंगे पंजाब के पूर्व CM प्रकाश सिंह बादल, अस्पताल ने जारी किया हेल्थ बुलेटिन