(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
Omicron in Haryana: हरियाणा में ओमिक्रोन ने दी दस्तक, पुर्तगाल से करनाल लौटा शख्स पाया गया संक्रमित
हरियाणा के करनाल में ये केस मिला है, जहां पिछले दिनों एक शख्स पुर्तगाल से लौटा था. ये शख्स कोरोना पॉजिटिव पाया गया. इस व्यक्ति का बेटा भी संपर्क में आने से कोरोना संक्रमित हो गया है.
Omicron in Haryana: देश और दुनिया में तेजी से फैल रहे कोरोना के नए वेरिएंट ओमिक्रोन ने अब हरियाणा में भी दस्तक दे दी है. प्रदेश में ओमिक्रोन का पहला मामला सामने आ गया है. दरअसल पुर्तगाल से लौटा शख्स कोरोना संक्रमित पाया गया. इसके बाद दिल्ली से आई रिपोर्ट में ओमिक्रोन की पुष्टी हुई है. फिलहाल मरीज को अस्पताल में भर्ती करवा दिया गया है.
पुर्तगाल से लौटे शख्स में मिला नया वेरिएंट
दरअसल हरियाणा के करनाल में ये केस मिला है, जहां पिछले दिनों एक शख्स पुर्तगाल से लौटा था. ये शख्स कोरोना पॉजिटिव पाया गया. इसके बाद मरीज की सेंपल को ओमिक्रोन की जांच के लिए दिल्ली भेजा गया, जहां मरीज में ओमिक्रोन की पुष्टी हुई. फिलहाल व्यक्ति को कल्पना चावला मेडिकल हॉस्पिटल में भर्ती करवाया गया है.
बेटा भी हुआ संक्रमित
इसके अलावा इस व्यक्ति का बेटा भी संपर्क में आने से कोरोना पॉजिटिव हो गया है. बेटे के सैंपल को भी दिल्ली भेजा गया है. वहीं दिल्ली से रिपोर्ट आने के बाद ही पता चल पाएगा कि व्यक्ति का बेट भी ओमिक्रोन से संक्रमित है या नहीं. बतादें कि अभी करनाल में कोरोना वायरस के 17 एक्टिव केस हैं. प्रदेश में मंगलवार को कोरोना के 43 नए मामले दर्ज किए गए हैं.
ये भी पढ़ें