Omicron in Haryana: हरियाणा में सोमवार को ओमिक्रोन के दो और मामले सामने आये हैं. इससे स्वास्थ्य विभाग में हड़कंप मच गया. राज्य के स्वास्थ्य विभाग ने सोमवार को इसकी पुष्टि की है. इसे मिलाकर राज्य में अब तक ओमिक्रोन के कुल 12 मामले सामने आये हैं. कोरोना का नया वैरिएंट ओमिक्रोन बहुत ज्यादा तेजी से फैलने वाला वायरस है. ऐसे में देश भर में रोज ही इसके नये संक्रमण के मामले सामने आ रहे हैं. अभी तक देश के 19 राज्यों में ओमिक्रोन के मामले सामने आये हैं.


बता दें कि अभी तक देश भर में ओमिक्रोन के कुल 578 मामले सामने आये हैं, इनमें सबसे ज्यादा दिल्ली में 142 मामले सामने आये हैं. दिल्ली में आज से नाइट कर्फ्यू लागू कर दिया गया है. वहीं हरियाणा सरकार द्वारा शनिवार से ही राज्य में नाइट कर्फ्यू लागू है और राज्य में किसी भी तरह के सामूहिक कार्यक्रम या भीड़ जुटाने पर सख्त मनाई है.


इतना ही नहीं राज्य में वैक्सीनेशन लगाने में सक्षम होने और वैक्सीनेशन की दोनों डोज नहीं लेने वालों को एक जनवरी के बाद से शॉपिंग मॉल्स, रेस्तरां, सिनेमा हॉल और दूसरे भीड़ भाड़ वाले जगहों पर जाने की सख्त मनाही होगी. वहीं दूसरी ओर राज्य में सोमवार को कोरोना के 85 नये मामले सामने आये हैं, इसमें 61 अकेले गुरुग्राम के हैं. हालांकि अभी तक कोरोना से मौत का कोई ताजा मामला सामने नहीं आया है. नये कोरोना मामलों मे फरीदाबाद में आठ नए केस सामने आये हैं. 
राज्य में कोरोना संक्रमण के सक्रिय मामलों की संख्या 536 है. 


इसे भी पढ़ें :


Haryana Cabinet Expansion: हरियाणा में कल होगा मंत्रिमंडल का विस्तार, भरे जा सकते हैं खाली पड़े इतने पद


Jesus Christ Statue Vandalised: हरियाणा में 173 वर्ष पुरानी जीसस की मूर्ति तोड़ी गई, पुलिस ने शुरू की मामले की जांच