One Nation One Election: वन नेशन, वन इलेक्शन को CM खट्टर ने बताया PM मोदी का सालों पुराना सपना, कही ये बड़ी बात
One Nation One Election: वन नेशन-वन इलेक्शन को फायदेमंद बताते हुए सीएम खट्टर ने कहा कि इससे भ्रष्टाचार और काले धन पर भी रोक लगेगी. भारत जैसे विशाल देश में ये बहुत फायदेमंद साबित होगा.
Haryana News: देश में वन नेशन, वन इलेक्शन को लेकर चर्चाएं तेज हो गई है. केंद्र सरकार की तरफ से वन नेशन, वन इलेक्शन के लिए एक कमेटी का गठन किया है. जिसकी कमान पूर्व राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद को सौंपी गई है. ये कमेटी देश में वन नेशन, वन इलेक्शन की संभावनाओं का पता लगाएगी. वहीं वन नेशन, वन इलेक्शन को लेकर तमाम नेताओं की प्रतिक्रियाएं आ रही है. हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर का भी वन नेशन, वन इलेक्शन को बयान सामने आया है. उन्होंने वन नेशन, वन इलेक्शन को लेकर कमेटी के गठन को सराहनीय और समयानुकूल बताया है.
‘पीएम मोदी का वर्षों पुराना सपना’
सीएम खट्टर ने कहा कि बीजेपी शुरूआत से ही देश में वन नेशन-वन इलेक्शन की पक्षधर रही है. वहीं अब पीएम मोदी ने इस दिशा में पहल करते हुए कमेटी का गठन किया जाना सार्थक पहल है. उन्होंने कहा कि कमेटी इस विषय पर विचार के बाद अपनी रिपोर्ट देगी, जिससे वन नेशन-वन इलेक्शन के जो फायदे है वो सामने आएंगे. सीएम खट्टर ने कहा कि ये पीएम मोदी का वर्षों पुराना सपना है. भारत जैसे विशाल देश वन नेशन-वन इलेक्शन होना बहुत फायदेमंद साबित होगा.
'वन नेशन वन इलेक्शन' के रूप में प्रधानमन्त्री श्री @narendramodi जी के नेतृत्व में उठाया गया कदम स्वागत योग्य है।
— Manohar Lal (@mlkhattar) September 1, 2023 [/tw]
देश में एक साथ चुनाव होने से आर्थिक खर्च कम होंगे और जनता की भागेदारी भी बढ़ेगी।#OneNationOneElection pic.twitter.com/EJCAdE4HBO
‘हर साल होने वाले चुनावी खर्चे से बचेंगे’
सीएम खट्टर ने कहा कि आजादी के बाद कुछ सालों तक तो लोकसभा औऱ विधानसभा चुनाव एक साथ होते थे. लेकिन बाद में किन्ही वजहों से ऐसा नहीं हो पाया. वन नेशन-वन इलेक्शन लागू होने से हर साल होने वाले चुनावी खर्च से बचा जा सकेगा. इससे भारी धनराशि की बचत होगी. इन पैसों का इस्तेमाल फिर जनता की भलाई में हो सकेगा. सरकारें भी एक बार चुनाव के बाद दवाब से मुक्त होगी तो जनहित के निर्णय ले सकेंगी.
‘भ्रष्टाचार और काले धन पर लगेगी रोक’
सीएम खट्टर ने कहा देश में हर साल कहीं ना कहीं चुनाव होते है इस वजह से हर साल मशीनरी व संसाधनों का इस्तेमाल किया जाता है. बार-बार आदर्श आचार संहिता भी लगानी पड़ती है. जिससे सरकारें कोई फैसला भी नहीं ले पाती है. वन नेशन-वन इलेक्शन लागू होने कई तरफ के व्यवधानों से छुटकारा मिलेगा. साथ ही देश में एक साथ चुनाव होने से भ्रष्टाचार और काले धन पर रोक लगेगी.
यह भी पढ़ें: Haryana Weather Today: हरियाणा में ठंडा पड़ चुका मानसून फिर होगा एक्टिव, उमस भरी गर्मी से मिलेगी राहत