One Nation One Election: वन नेशन, वन इलेक्शन को लेकर दुष्यंत चौटाला का बड़ा बयान, कहा- 'JJP पहला दल था जिसने..’
One Nation One Election: वन नेशन, वन इलेक्शन को लेकर हरियाणा के डिप्टी सीएम दुष्यंत चौटाला का भी बयान आया है. उन्होंने कहा कि इससे पैसा बचेगा और देश में स्थाई सरकार देखने को मिलेगी.
Haryana News: वन नेशन, वन इलेक्शन को लेकर देश में चर्चाएं जोरों पर है. केंद्र की बीजेपी सरकार की तरफ से वन नेशन, वन इलेक्शन के लिए एक कमेटी का गठन किया गया है. इस कमेटी का चेयरमैन पूर्व राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद को बनाया गया है. वन नेशन, वन इलेक्शन को लेकर देश से मिली जुली प्रतिक्रियाएं आ रही है. वहीं बीजेपी के नेता पीएम मोदी की इस फैसले को लेकर तारीफ कर रहे है तो वहीं विपक्षी पार्टियां बीजेपी को घेरने में लगी हुई है. हरियाणा के डिप्टी सीएम दुष्यंत चौटाला की भी वन नेशन, वन इलेक्शन को लेकर प्रतिक्रिया आई है.
‘पैसा बचेगा और स्थायी सरकार मिलेगी’
डिप्टी सीएम दुष्यंत चौटाला ने कहा कि अच्छी शुरूआत है. जब 2022 में चुनाव आयोग की चंडीगढ़ में बैठक हुई थी तब JJP पहला दल था जिसने इसके प्रति अपना पक्ष दर्शाने का काम किया था. मैं मानता हूं कि 'एक राष्ट्र, एक चुनाव' से पैसा बचेगा और देश में स्थाई सरकार देखने को मिलेगी. चौटाला ने कहा कि इस विषय पर समिति गठित करने से अच्छे सुझाव आएंगे. चौटाला ने कहा कि देश में बार-बार चुनाव होने से सरकारी संसाधनों और धन का व्यापक उपयोग होता है. उन्होंने कहा कि ‘एक राष्ट्र, एक चुनाव’ राज्यों में क्षेत्रीय दलों को भी मजबूत करेगा.
सीएम खट्टर का भी आया बयान
आपको बता दें कि वन नेशन, वन इलेक्शन को लेकर मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर का भी बयान सामने आया था. उन्होंने कहा कि बीजेपी शुरूआत से ही देश में वन नेशन-वन इलेक्शन की पक्षधर रही है. पीएम मोदी की तरफ से वन नेशन-वन इलेक्शन को लेकर कमेटी का गठन किया जाना एक सार्थक पहल है. सीएम खट्टर ने कहा कि ये पीएम मोदी का वर्षों पुराना सपना है. भारत जैसे विशाल देश के लिए वन नेशन-वन इलेक्शन का फैसला फायदेमंद साबित होने वाला है.
यह भी पढ़ें: Nuh Crime News: एक साथ 4 मौतों से दहला नूंह, पिता के साथ मिले 3 बच्चों के शव, पत्नी घर से फरार