One Nation One Election: 'भानुमति के कुनबे जैसी विपक्ष की स्थिति', सुनील जाखड़ बोले- 'ये उनकी कमजोरी कि I.N.D.I.A के पास...'
One Nation One Election Reactions: वन नेशन-वन इलेक्शन को लेकर पंजाब बीजेपी के मुखिया सुनील जाखड़ ने कहा कि जब तक विशेष सत्र नहीं हो जाता, तब तक टिप्पणी करना ठीक नहीं है.
![One Nation One Election: 'भानुमति के कुनबे जैसी विपक्ष की स्थिति', सुनील जाखड़ बोले- 'ये उनकी कमजोरी कि I.N.D.I.A के पास...' One Nation One Election Sunil Jakhar Said 'Opposition's position is issueless like Bhanumati's clan' One Nation One Election: 'भानुमति के कुनबे जैसी विपक्ष की स्थिति', सुनील जाखड़ बोले- 'ये उनकी कमजोरी कि I.N.D.I.A के पास...'](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/09/02/c14d4a3213c4de20127dafc7282f05331693631699514743_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Punjab News: देश में वन नेशन-वन इलेक्शन को लेकर चर्चा तेज होती जा रही है. पूर्व राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद (Ramnath Kovind) की अगुवाई में कमेटी बनाई गई है. ये कमेटी कानून के सभी पहलुओं पर विचार करके वन नेशन-वन इलेक्शन की संभावना का पता लगाएगी.
दूसरी तरफ, इसको लेकर विपक्ष का विरोध शुरू हो गया है. विपक्षी दलों के नेता जनता को इसके नुकसान गिनवाए जा रहे हैं. जबकि बीजेपी नेता इसके फायदे बताते हुए नहीं थक रहे हैं. पंजाब बीजेपी के मुखिया सुनील जाखड़ की भी वन नेशन-वन इलेक्शन को लेकर प्रतिक्रिया सामने आई है.
‘सारा विपक्ष मुद्दों से विहीन हैं’
वन नेशन-वन इलेक्शन पर बोलते हुए पंजाब बीजेपी मुखिया सुनील जाखड़ ने कहा कि सारा विपक्ष मुद्दों से विहीन हैं. 'कहीं की ईंट कहीं का रोड़ा, भानुमती ने कुनबा जोड़ा' विपक्ष की स्थिति कुछ ऐसी ही है. इस तरफ से विपक्षी पार्टियां इकट्ठी हो रही हैं. ये मुद्दा विहीन पार्टियां हैं. किसी बात के लिए सत्र बुलाया गया है. किस विषय पर सत्र बुलाया गया है, ये अभी कहा नहीं जा सकता. ये विपक्ष की कमजोरियां और आशंकाएं हैं. जब तक विशेष सत्र नहीं हो जाता, तब तक टिप्पणी करना ठीक नहीं है.'
#WATCH आज सारे विपक्ष मुद्दों से विहीन हैं...मुझे लगता है कि जब तक विशेष सत्र नहीं हो जाता, तब तक टिप्पणी करना ठीक नहीं है:'एक राष्ट्र, एक चुनाव' पर बीजेपी पंजाब अध्यक्ष सुनील जाखड़, चंडीगढ़ (01.09) pic.twitter.com/wJ68iC4jbb
— ANI_HindiNews (@AHindinews) September 1, 2023 [/tw]
'भारत में ये लागू करना संभव नहीं'
वन नेशन-वन इलेक्शन पर आम आदमी पार्टी (AAP) की तरफ से भी प्रतिक्रिया आई हैं. पंजाब के वित्त मंत्री हरपाल सिंह चीमा (Harpal Singh Cheema) ने कहा कि भारत एक लोकतांत्रिक देश है, यहां वन नेशन-वन इलेक्शन लागू करना संभव नहीं. देश में एक ही चुनाव करवाना लोकतंत्र के लिए खतरा पैदा कर सकता है. बीजेपी के इस इरादे से तो यहीं पता चलता है कि वो देश को बर्बाद करना चाहती है. केंद्र सरकार लोकतंत्र के लिए खतरा बनती जा रही है. बीजेपी की नीति देश के लिए घातक सिद्ध हो सकती है. बीजेपी का ऐसा कोई इरादा है तो उसे तुरन्त वापस ले लेना चाहिए.
यह भी पढ़ेंं: One Nation One Election: वन नेशन, वन इलेक्शन को CM खट्टर ने बताया PM मोदी का सालों पुराना सपना, कही ये बड़ी बात
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)