Haryana News: अब जो परीक्षा पास करेगा वही बनेगा चौकी प्रभारी और थानेदार, सिफारिश से नहीं चलेगा काम, जानिए क्या है पूरा मामला
Sonipat News: सोनीपत पुलिस कमिश्नर आईजी बी. सतीश बालन ने नई जिम्मेदारी संभालने के बाद एक नया आदेश जारी किया है अब थाना प्रभारी और चौकी प्रभारी बनने के लिए परीक्षा देनी होगी.
Haryana News: हरियाणा पुलिस के कर्मचारियों को अब प्रमोशन पाने के लिए और कड़ी मेहनत करने पड़ेगी. अब थाने और चौकी की जिम्मेदारी संभालने के लिए पहले लिखित परीक्षा पास करनी होगी. सोनीपत पुलिस कमिश्नर की जिम्मेदारी संभाल रहे आईजी बी. सतीश बालन (IG B. Satish Balan) ने आदेश जारी करते हुए आवेदन करने के लिए दो दिन का समय दिया है. पुलिस कमिश्नर ने स्पष्ट किया है कि केवल परीक्षा पास करने वालों की नियुक्ति ही थानों और चौकियों में की जाएगी.
परीक्षा पास करना है जरूरी
आईजी बी. सतीश बालन के आदेश के बाद अब वर्तमान में पुलिस थानों और चौकियों में तैनात पुलिस कर्मचारियों की कुर्सी भी खतरे में आ गई है. अगर वो परीक्षा पास करते है तो ही अपने पद पर बने रह सकते है वरना उनका हटना तय है. उनकी जगह परीक्षा पास करने वाले पुलिसकर्मियों की नियुक्ति की जाएगी. हरियाणा में पहले गुरुग्राम, पंचकूला और फरीदाबाद में तीन पुलिस कमिश्नरी थी. मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर की घोषणा के बाद चौथीं कमिश्नरी बनाई गई है. जिसमें आईपीएस सतीश बालन को पहला कमिश्नर नियुक्त किया गया है. वो पहले सोनीपत जिले के एसपी भी रह चुके है. उन्होंने एसपी रहते हुए थाने और चौकियों में पोस्टिंग से पहले लिखित परीक्षा आयोजित करवाई थी. अब सोनीपत पुलिस कमिश्नर बनने के बाद वो फिर थाने और चौकियों की जिम्मेदारी देने से पहले लिखित परीक्षा का आयोजन करवाने वाले है.
परीक्षा में पूछे जाएंगे ये प्रश्न
इस परीक्षा में कानून और समाज से जुड़े प्रश्न पूछे जाएंगे. इसके लिए सभी वर्तमान थाना और चौकी प्रभारियों के साथ-साथ इंस्पेक्टर, सब इंस्पेक्टर और सहायक सब इंस्पेक्टर परीक्षा के लिए आवेदन किया जा सकता है. परीक्षा में आने वाले नंबरों के आधार पर ही उन्हें नई जिम्मेदारी दी जाएगी. पुलिस कमिश्नर की तरफ से साफ कहा गया है कि किसी की सिफारिश से कोई नियुक्ति नहीं मिलेगी.