Udhayanidhi Stalin Controversy: उदयनिधि स्टालिन के 'सनातन धर्म को मिटाने' के बयान पर धनखड़ का जवाब, कहा- ‘विपक्षी गठबंधन की मानसिकता..’
Stalin Sanatana Dharma Row: उदयनिधि स्टालिन के सनातन धर्म के खिलाफ दिए बयान को लेकर संग्राम बढ़ता जा रहा है. गृह मंत्री अनिल विज के बाद प्रदेश बीजेपी मुखिया ओपी धनखड़ की भी प्रतिक्रिया सामने आई है.
Haryana News: तमिलनाडु के मंत्री उदयनिधि स्टालिन ने जब से सनातन धर्म के खिलाफ बयान दिया है तब से वो बीजेपी और हिंदू धर्मगुरुओं के निशाने पर आ गए है. स्टालिन का खिलाफ देशभर में प्रदर्शन भी हो रहे है. स्टालिन के बयान पर हरियाणा बीजेपी ने विरोध जताया है. हरियाणा बीजेपी के मुखिया ओमप्रकाश धनखड़ ने मंत्री उदयनिधि स्टालिन की टिप्पणी को दुर्भाग्यपूर्ण बताया है. उन्होंने कहा कि स्टालिन के बयान से विपक्षी गठबंधन की मानसिकता का पता चलता है.
धनखड़ ने कांग्रेस पर भी साधा निशाना
हरियाणा बीजेपी के मुखिया ओमप्रकाश धनखड़ झज्जर में साइक्लोथॉन कार्यक्रम में शामिल हुए. इस दौरान उन्होंने सभा को संबोधित करते हुए मंत्री उदयनिधि स्टालिन पर निशाना साधा. वहीं उन्होंने कांग्रेस को भी घेरा. धनखड़ ने कहा कि कांग्रेस ने धर्म के नाम पर देश के टुकड़े कर दिए. नेहरू ने स्वयं कहा था कि आई एम हिंदू बाई एक्सीडेंट. उन्होंने धारा-370 इसी का एक हिस्सा बताया.
वन नेशन, वन इलेक्शन पर भी बोले धनखड़
वहीं ओमप्रकाश धनखड़ वन नेशन, वन इलेक्शन को लेकर भी अपनी प्रतिक्रिया दी. वन नेशन, वन इलेक्शन का समर्थन करते हुए धनखड़ ने कहा कि इससे सार्थकता के परिणाम जल्द मिलने वाले है. साथ ही इससे समय और पैसे दोनों की बचत होने वाली है. इसके अलावा ओमप्रकाश धनखड़ ने जी20 शिखर सम्मेलन की मेजबानी को मिलने पर इसे गौरव का पल बताया. वहीं इसी कार्यक्रम के दौरान सांसद अरविंद शर्मा ने मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर द्वारा नशे के खिलाफ शुरू किए गए साइक्लोथॉन कार्यक्रम सराहना की.
गृह मंत्री की भी स्टालिन के बयान पर आई प्रतिक्रिया
हरियाणा के गृह मंत्री अनिल विज की भी तमिलनाडु के मंत्री उदयनिधि स्टालिन के बयान पर प्रतिक्रिया आई थी. उन्होंने कहा कि सनातन आज भी है, कल भी था और कल भी रहेगा. सनातन धर्म का अर्थ होता है चिरकालिक. स्टालिन के बयान को लेकर विज ने भी I.N.D.I.A गठबंधन को घेरा था.
यह भी पढ़ें: