Punjab Election 2022: पंजाब विधानसभा चुनाव को लेकर राज्य की सियासत गरम है. कांग्रेस नेता और डिप्टी सीएम ओम प्रकाश सोनी (Om Prakash Soni) अमृतसर सेंट्रल सीट से किस्मत आजमा रहे हैं. ओपी सोनी की नज़रें छठी बार विधायक बनने पर हैं. इस सीट पर 64 साल के सोनी का मुकाबला भाजपा के राम चावला, आप के अजय गुप्ता और बसपा की दलबीर कौर से है. 


राम चावला पंजाब के पूर्व मुख्यमंत्री बलदेव राज चावला के बेटे हैं. पंजाब में बीजेपी पूर्व मुख्यमंत्री अमरिंदर सिंह के नेतृत्व वाली पंजाब लोक कांग्रेस (पीएलसी) के साथ चुनाव लड़ रही है, वहीं बसपा ने शिरोमणि अकाली दल के साथ गठबंधन किया है.


1991 में अमृतर के पहले महापौर चुने गए सोनी अमृतसर सेंट्रल के मौजूदा विधायक हैं. 2017 के पंजाब विधानसभा चुनाव में उन्होंने यहां अपने निकटम प्रतिद्वंद्वी और भाजपा प्रत्याशी तरुण चुग को हराया था. सोनी 1997 में पहली बार विधायक चुने गए थे. इसके बाद वह 2002, 2007, 2012 और 2017 में चुनाव जीतकर विधानसभा पहुंचने में कामयाब रहे.


इस बात पर लड़ रहे हैं चुनाव


सोनी अमृतसर पश्चिम सीट से दो बार निर्दलीय विधायक निर्वाचित हुए थे, लेकिन 2007 में तीसरी बार उन्होंने कांग्रेस प्रत्याशी के रूप में इस सीट से चुनाव जीता. सोनी ने 2009 में अमृतसर लोकसभा सीट से चुनाव लड़ा था और वह नवजोत सिंह सिद्धू से मामूली अंतर से हार गए थे 2017 के पंजाब विधानसभा चुनाव से पहले सिद्धू कांग्रेस में शामिल हो गए थे.


सोनी ने कहा, ''मैं विकास के मुद्दे पर वोट मांग रहा हूं. मैं आठवां चुनाव लड़ रहे हैं, जिसमें 2009 के संसदीय चुनाव के अलावा मेयर बनने के लिए लड़ा गया चुनाव शामिल है. मुझे उम्मीद है पंजाब में कांग्रेस एक बार फिर सरकार बनाएगी.''


Punjab Election 2022: हरसिमरत बादल ने कांग्रेस पर बोला हमला, भ्रष्टाचार के मामले में चरणजीत चन्नी के साथ मिले होने का आरोप लगाया