Haryana News: INDIA का अर्थ ‘भारत’ होने के साथ-साथ अब राजनीतिक गठबंधन का नाम भी हो गया, जहां INDIA का अर्थ 'इंडियन नेशनल डेमोक्रेटिक इन्क्ल्युएसिव अलायंस' है. ये है विपक्षी दलों का एक महागठबंधन. 2024 के लोकसभा चुनाव के लिए बने इस गठबंधन में कांग्रेस समेत 26 विपक्षी पार्टियां शामिल है. वहीं बीजेपी के NDA में 38 पार्टियां शामिल होने का दावा है. अब NDA और INDIA के बीच घमासान तेज होता नजर आ रहा है. हरियाणा कांग्रेस के SRK यानि शैलजा, रणदीप सुरजेवाला और किरण चौधरी की भी अब INDIA को लेकर प्रतिक्रिया आई है. 


'ये है टीम इंडिया, लड़ेंगे, बढ़ेंगे, जीतेंगे'


कांग्रेस के राष्ट्रीय महासचिव व राज्यसभा सदस्य रणदीप सिंह सुरजेवाला ने ट्वीट कर लिखा कि ये है “टीम इंडिया, लड़ेंगे, बढ़ेंगे, जीतेंगे. इसके अलावा उन्होंने राहुल गांधी के एक ट्वीट को रिट्वीट किया है जिसपर लिखा है- ये लड़ाई एनडीए और इंडिया के बीच में है. नरेंद्र मोदी जी और India के बीच है, उनकी विचारधारा और इंडिया के बीच है, जब भी कोई इंडिया के सामने खड़ा होता है, तो जीत किसकी होती है, ये कहने की ज़रूरत भी नहीं है.


कुमारी शैलजा और किरण चौधरी की प्रतिक्रिया


इसके अलावा INDIA को लेकर कांग्रेस की छत्तीसगढ़ प्रभारी व वरिष्ठ नेता कुमारी शैलजा की भी प्रतिक्रिया आई है. जिसमें INDIA का अर्थ बताया गया है- 


𝐈 – 𝐈𝐧𝐝𝐢𝐚𝐧,  𝐍 – 𝐍𝐚𝐭𝐢𝐨𝐧𝐚𝐥, 𝐃 – 𝐃𝐞𝐯𝐞𝐥𝐨𝐩𝐦𝐞𝐧𝐭𝐚𝐥, 𝐈 – 𝐈𝐧𝐜𝐥𝐮𝐬𝐢𝐯𝐞, 𝐀 – 𝐀𝐥𝐥𝐢𝐚𝐧𝐜𝐞. 𝐈𝐍𝐃𝐈𝐀 की जीत होगी. कांग्रेस के इस ट्वीट को कुमारी शैलजा रिट्वीट किया है. वहीं कांग्रेस की वरिष्ठ नेता किरण चौधरी की तरफ से भी कांग्रेस ट्वीटर के ट्वीट को रिट्वीट किया गया है. 


जारी है सियासी खींचतान


दिल्ली में एनडीए की बैठक और कर्नाटक में कांग्रेस समेत उसके गठबंधन दलों की बैठक के बाद अब दोनों की गठबंधन दलों में सियासी खींचतान जारी है. जहां एक तरफ कर्नाटक में गठबंधन की बैठक को 'अवसरवादी' बताया जा रहा है तो वहीं कांग्रेस की तरफ से एनडीए की बैठक को 'भूत' बन चुके एनडीए में फिर से जान फूंकने की कोशिश बताया जा रहा है. किस पार्टी की एकजुटता इस लोकसभा चुनाव में कमाल दिखा पाएगी ये तो आने वाला वक्त ही बताएगा फिलहाल दोनों गठबंधन पार्टियां चुनावी रणनीति तैयार करने में जुटी है. 


यह भी पढ़ें: Lok Sabha Elections 2024: पंजाब वाला फॉर्मूला हरियाणा में लागू नहीं करेगी BJP, पीएम मोदी ने भाषण में दिया बड़ा संदेश