Opposition MPs Suspended: संसद से 49 सांसद और हुए सस्पेंड, AAP सांसद सुशील कुमार बोले- 'गंदी राजनीति हो रही...'
Opposition MPs: संसद से पहले पहले 92 और अब 49 सांसदों के सस्पेंड होने के बाद कुल 133 सांसदों को निलंबित किया गया है. इसपर आम आदमी पार्टी के सांसद की प्रतिक्रिया आई है.
Opposition MPs Suspended: लोकसभ में शीतकालीन सत्र की कार्यवाही के दौरान मंगलवार (19 दिसंबर) को 49 और सांसदों को सस्पेंड कर दिया गया. विपक्षी दलों के सांसदों के निलंबन पर अब नेताओं की प्रतिक्रिया आनी शुरू हो गई है और सभी नाराजगी जता रहे हैं. इसी कड़ी में आम आदमी पार्टी के सांसद सुशील कुमार रिंकू ने भी कड़ी प्रतिक्रिया पेश की है. उन्होंने कहा कि देश देख रहा है संसद में किस तरह की गंदी राजनीति की जा रही है.
शीतकालीन सत्र के लिए सदन से निलंबन पर आप के लोकसभा सांसद सुशील कुमार रिंकू कहते हैं, "सच बोलने और सवाल पूछने वालों को आज सदन से निलंबित कर दिया गया है. जनता देख रही है कि संसद में किस तरह की गंदी राजनीति हो रही है.
आम आदमी पार्टी के सांसद सुशील कुमार रिंकू ने कहा, 'सच की बात करने वाले औऱ सवाल पूछने वाले माननीय सदस्यों को सभा से सस्पेंड कर दिया गया. मैं समझता हूं कि जो संसद में गाली दे रहे हैं, कनस्तर कांड से जुड़े सांसदों को सस्पेंड करने की जगह सच के लिए आवाज़ उठाने वालों को निष्कासित किया जा रहा है. जनता की आवाज उठाने वालों को स्पीक सस्पेंड कर रहे हैं. इससे साफ है देश की सरकार प्रेशर के साथ अपनी बात मनवाना चाहती है.'
#WATCH | "Those speaking the truth and asking questions have been suspended from the House today. The public is seeing the kind of dirty politics happening in the Parliament," says AAP Lok Sabha MP Sushil Kumar Rinku on his suspension from the House for Winter session. pic.twitter.com/GpSgKA4VMx
— ANI (@ANI) December 19, 2023
सांसद सुशील कुमार रिंकू ने आगे कहा कि सरकार के दबाव में लोग नहीं आएंगे. पूरा भारत देख रहा है कि संसद के अंदर किस तरह की गंदी राजनीति हो रही है. हम इसका डट के जवाब देंगे और डट के मुकाबला करेंगे.
गौरतलब है कि केंद्रीय मंत्री अर्जुन राम मेघवाल ने मोहम्मद फैसल, कार्ति चिदंबरम, सुदीप बंधोपाध्याय, सुप्रिया सुले, मनीष तिवारी, शशि थरूर, डिंपल यादव और दानिश अली सहित अन्य विपक्षी सांसदों को निलंबित करने का प्रस्ताव रखा.
यह भी पढ़ें: Punjab: AAP संयोजक अरविंद केजरीवाल ने पंजाब की पूर्व सरकारों को किया चैलेंज, कांग्रेस ने कुछ इस तरह किया पलटवार