Opposition MPs Suspended: लोकसभा से 49 सांसदों के निलंबन पर शिरोमणि अकाली दल (SAD) सांसद हरसिमरत कौर बादल का कहना है, "मेरे पास शब्द नहीं हैं. इस नए संसद भवन के निर्माण से पहले उन्होंने क्या सोचा? वे इसे लोकतंत्र का कब्रिस्तान बनाना चाहते हैं..." आपने पूरे विपक्ष को बाहर कर दिया है. (सुरक्षा उल्लंघन के आरोपी को) पास जारी करने वाले सांसद के खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं की गई है. नई संसद के लिए एक नया नियम निर्धारित किया जा रहा है - नींद की गोलियां लें और यहां आएं क्योंकि आपको इसकी अनुमति नहीं है अपना मुंह खोलो और सवाल पूछो...''
शोर मचाने के अलावा विपक्ष के पास क्या हल?
बीजेपी खुद कहती थी Disruption is the part of Dissent, यह बात अरुण जेटली और सुष्मा स्वराज खुद कहते थे. अब जब किसी बात पर चर्चा की जानी है और सत्ता पक्ष बात सुनने को तैयार नहीं तो शोर मचाने के अलावा और क्या हल है?
क्या विपक्ष को निकाल कर कोई कानून लाना चाहती है सरकार?
कांग्रेस नेता और सांसद मनीष तिवारी का बड़ा दावा है कि संसद से विपक्ष को हटाना सरकार की बड़ी रणनीति हो सकती है. यह कोई बड़ा और कठोर कानून लाना चाहते हैं, जिसके लिए विपक्षी सांसदों को निलंबित कर रूपरेखा तैयार की जा रही है. सांसद का दावा है कि इससे देश एक चिंताजनक स्थिति में आ सकता है. वहीं, उन्होंने आरोप लगाया है कि अब संसद को पूरी तरह से अवैध कर दिया गया है.