Haryana News: हरियाणा में 21 और 22 अक्टूबर को हुई सीईटी परीक्षा का पेपर लीक होने का दावा किया जा रहा है. पेपर लीक गिरोह के 2 सदस्यों को भी गिरफ्तार किया गया है. पेपर लीक होने पर अब विपक्ष मनोहर लाल खट्टर सरकार पर हमलावर हो गया. कांग्रेस और आम आदमी पार्टी ने खट्टर सरकार को घेरा है. हरियाणा कांग्रेस की वरिष्ठ नेता किरण चौधरी ने एक्स पर एक पोस्ट कर लिखा कि CET ग्रुप-डी की परीक्षा का सफल आयोजन बताकर अपनी पीठ थपथपाने वाली सरकार की व्‍यवस्‍था की परतें धीरे-धीरे खुलने लगी हैं.


‘भर्ती हो रही है या मजाक हो रहा है’
किरण चौधरी ने आगे लिखा कि रिपोर्ट के अनुसार ग्रुप-डी की परीक्षा लीक हुई थी. गिरोह के दो सदस्‍यों को गिरफ्तार भी कर लिया गया. सोचिए दिन-रात मेहनत करके परीक्षा देने वाले युवाओं के मन पर क्‍या बीत रही होगी?  हैरानी की बात है कि पेपर लीक करने वाले गिरोह के पास प्रश्‍न पत्र एक दिन पहले ही आ जाता है. जिन्‍हें पेपर पास करवाना होता है उन्‍हें एक दिन पहले ही अपने पास बुला लेते हैं. भर्ती हो रही है या मजाक हो रहा है? पहले तो परीक्षा करवाने के लिए ही सालों इंतजार करवाया अब पेपर लीक तक हो गया. युवाओं के भविष्‍य से खिलवाड़ करने वाली सरकार को अब जाना होगा.


क्या सरकार HSSC के साथ मिलकर पेपर लीक करवाती है’
वहीं आम आदमी पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष डॉ. सुशील गुप्ता ने बीजेपी सरकार पर बड़ा आरोप लगाया है. उन्होंने एक्स पर पोस्ट कर कहा कि CET का पेपर भी हुआ लीक, पूरे हरियाणा में ये चर्चा है की भाजपा सरकार HSSC के साथ मिलकर पेपर लीक करवाती है. अगर अभी भी HSSC के चेयरमैन पर कार्यवाही नही हुई तो ये साफ हो जाएगा की सरकार की और HSSC के चेयरमैन की आपसी मिलीभगत से हरियाणा के युवकों का भविष्य खराब किया जा रहा है.


‘सरकार को 'लीक सरकार' कहने लगे’
इसके अलावा आम आदमी पार्टी नेता अनुराग ढांडा ने खट्टर सरकार पर हमला बोला. उन्होंने एक्स पर पोस्ट कर लिखा कि फेल बीजेपी सरकार के 9 साल, आम आदमी के 9 सवाल, आज दूसरा सवाल – बेरोजगारी. सीएम मनोहर लाल खट्टर सरकार में इतने पेपर लीक हुए हैं कि लोग इस सरकार को ही 'लीक सरकार' कहने लगे हैं. 


यह भी पढ़ें: Punjab News: PM मोदी की सुरक्षा में चूक के बाद अब कभी नहीं ऐसी समस्या, SPG की तर्ज पर तैयार हुआ दस्ता रहेगा तैनात