Haryana News: हरियाणा सरकार के कर्मचारियों के प्रतिनिधियों ने पुरानी पेंशन योजना (OPS) को बहाल करने की अपनी मांग के समर्थन में तीन सप्ताह का साइकिल मार्च शुरू किया है. ‘ओपीएस संकल्प साइकिल यात्रा’ महेंद्रगढ़ जिले के नांगल चौधरी से शुरू हुई और 23 जून को चंडीगढ़ में हरियाणा के राज्यपाल बंडारू दत्तात्रेय को एक ज्ञापन सौंपने के साथ समाप्त होगी. पेंशन बहाली संघर्ष समिति के प्रमुख विजेंद्र धारीवाल ने कहा कि कर्मचारियों का संगठन मांग पूरी होने तक अपना संघर्ष जारी रखेगा.


इन जिलों से होकर गुजरेगी साइकिल यात्रा
ओपीएस संकल्प साइकिल यात्रा 22 जून को पंचकूला पहुंचने से पहले रेवाड़ी, पलवल, फरीदाबाद, गुरुग्राम, झज्जर, रोहतक, चरखी दादरी, भिवानी, हिसार, सिरसा, फतेहाबाद, कैथल, जींद, सोनीपत, पानीपत, करनाल, कुरुक्षेत्र, यमुनानगर और अंबाला से होकर गुजरेगी, इसके बाद अंत में यह चंडीगढ़ पहुंचेगी. पेंशन बहाली संघर्ष समिति के प्रमुख विजेंद्र धारीवाल का कहना है कि साइकिल मार्च कर्मचारियों की मांगों को लेकर लोगों को जागरूक भी करेगा.


डिप्टी सीएम पर साधा निशाना
पेंशन बहाली संघर्ष समिति के प्रमुख विजेंद्र धारीवाल का कहना है कि ओपीएस को लेकर उनकी सरकार से कई बार बातचीत हो चुकी है. इसके बाद हरियाणा के मुख्य सचिव की अध्यक्षता में एक 3 सदस्यीय कमेटी का गठन किया गया. इस कमेटी के सामने समिति ने अपनी रिपोर्ट पेश की. धारीवाल का कहना है कि अभी हाल ही में डिप्टी सीएम दुष्यंत चौटाला का बयान आया था कि ओपीएस लागू करने के लिए संविधान में संशोधन करना होगा, जबकि इसके लिए संविधान में किसी संशोधन की आवश्यकता नहीं है. पेंशन बहाली संघर्ष समिति ने हरियाणा के डिप्टी सीएम दुष्यंत चौटाला पर वादाखिलाफी का आरोप लगाया.


वोट फॉर ओपीएस का दिया नारा
धालीवाल ने कहा कि जो भी पार्टी हमें ओपीएस देगी या ओपीएस देने का वादा करेगी. चुनावों में उसी पार्टी का साथ दिया जाएगा. हमारा नारा वोट फॉर ओपीएस है. 


यह भी पढ़ें: Haryana Weather Today: हरियाणा में फिर करवट लेगा मौसम, नौतपा का असर खत्म, इस दिन से बन रही बारिश की संभावना