Haryana: गुरुग्राम के शीतला माता मंदिर में चढ़ने वाले फूलों से बनेगी ऑर्गेनिक खाद, भक्तों को उपलब्ध कराएगा श्राइन बोर्ड
Gurugram News: गुरुग्राम के शीतला माता मंदिर में चढ़ाए जाने वाले फूलों को अब डस्टबिन में फेंकने की बजाय उनसे खाद बनाई जाएगी. जिसके लिए मंदिर परिसर में एक मशीन लगाई गई है.
![Haryana: गुरुग्राम के शीतला माता मंदिर में चढ़ने वाले फूलों से बनेगी ऑर्गेनिक खाद, भक्तों को उपलब्ध कराएगा श्राइन बोर्ड Organic fertilizer will be made from flowers growing in Shitala Mata temple of Gurugram Ann Haryana: गुरुग्राम के शीतला माता मंदिर में चढ़ने वाले फूलों से बनेगी ऑर्गेनिक खाद, भक्तों को उपलब्ध कराएगा श्राइन बोर्ड](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/12/27/dac8f804ab4275870f7947b1ce32cd4f1703639872606743_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Haryana News: हरियाणा के गुरुग्राम में शीतला माता का भव्य मंदिर है. जहां देशभर से श्रद्धालु माता का दर्शन करने के लिए आते है. शीतला माता मंदिर में अब एक बड़ी पहल की शुरुआत हुई है. यहां श्रद्धालुओं द्वारा चढ़ाए जाने वाले फूलों को अब डस्टबिन में फेंका नहीं जाएगा. बल्कि उससे आर्गेनिक खाद तैयार की जाएगी. फूलों के अलावा अन्य कुछ सामग्री भी इसमें प्रयोग की जाएगी. फूलों से ऑर्गेनिक खाद बनाने के लिए माता मंदिर परिसर में कंपोस्टिंग मशीन की स्थापना की गई है.
सोहना एसडीएम ने किया मशीन का विधिवत शुभारंभ
शीतला देवी श्राइन बोर्ड को हरियाणा राज्य सीएसआर ट्रस्ट और फेडरल बैंक के सहयोग से उपलब्ध कराई गई इस मशीन का सोहना के एसडीएम एवं श्री शीतला माता श्राइन बोर्ड के मुख्य कार्यकारी अधिकारी (सीईओ) प्रदीप सिंह ने विधिवत शुभारंभ किया. इस दौरान हरियाणा राज्य सीएसआर ट्रस्ट के अतिरिक्त सीईओ गौरव सिंह और फेडरल बैंक के प्रतिनिधि भी उपस्थित रहे. सीईओ प्रदीप सिंह ने मशीन का विधिवत शुभारंभ करने उपरान्त कहा कि गुरुग्राम का शीतला माता मंदिर उत्तर भारत का प्रमुख आस्था का स्थल है. जहां विभिन्न अवसरों पर लाखों की संख्या में भक्त माता के दर्शन करने के लिए पहुचंते हैं. ऐसे में फेडरल बैंक की सीएसआर पहल के तहत स्थापित यह मशीन टिकाऊ अपशिष्ट प्रबंधन और पर्यावरण संरक्षण को बढ़ावा देने में सार्वजनिक और निजी क्षेत्रों के सामूहिक प्रयासों का एक प्रमाण है.
250 किलो अपशिष्ट से तैयार होगी 50 किलोग्राम ऑर्गेनिक खाद
प्रदीप सिंह ने बताया कि यह मशीन प्रतिदिन 250 किलोग्राम अपशिष्ट को 50 किलोग्राम ऑर्गेनिक खाद में परिवर्तित करेगी. जिसे भविष्य में पैकेट पैकिंग के माध्यम से मंदिर में आने वाले भक्तों को उपलब्ध कराया जाएगा. उन्होंने कहा कि इन पैकेट के न्यूनतम मूल्य बोर्ड की बैठक में निर्धारित किए जाएंगे. प्रदीप सिंह ने कहा कि यह पहल सामाजिक और पर्यावरणीय जिम्मेदारी के प्रति सभी शामिल पक्षों की प्रतिबद्धता को रेखांकित करती है. जिसका लक्ष्य स्वच्छ और हरित वातावरण में योगदान करना है. उन्होंने कहा कि उम्मीद है कि अपशिष्ट से खाद रूपांतरण मशीन शीतला माता मंदिर में अपशिष्ट के प्रभावी प्रबंधन में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगी, जिससे पर्यावरणीय स्थिरता को बढ़ावा मिलेगा.
यह भी पढ़ें: Weather Update Today: पंजाब-हरियाणा की सड़कों पर बिछी धुंध की सफेद चादर, ऑरेंज अलर्ट जारी, हो सकती है बारिश
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)