Chandigarh: पंजाब के अमृतसर में अंतरराष्ट्रीय सीमा के पास बीएसएफ (BSF) ने एक पाकिस्तानी ड्रोन (Pakistani Drones) को शूट कर गिरा दिया है. फोर्स ने साथ ही पीले रंग के 9 पैकेट जब्त किए जिसमें ड्रग्स (Drugs) थे. इसका वजन 10 किलोग्राम बताया गया है. इस मामले को लेकर बीएसएफ ने एक ट्वीट में कहा, "पाकिस्तानी ड्रोन से ड्रग की तस्करी की कोशिश को बीएसएफ के जवानों ने नाकाम कर दिया. बीएसएफ के जवानों ने पाकिस्तान की ओर से आ रहे ड्रोन को फायरिंग कर गिरा दिया. इस ड्रोन में 10.670 किलोग्राम हेरोइन थी जिसे बीएसएफ ने जब्त कर लिया है."



पंजाब से पाक का 553 किलोमीटर लंबा है अंतरराष्ट्रीय सीमा
इस घटना के बाद से जवान अलर्ट पर हैं. पंजाब से पाकिस्तान का 553 किलोमीटर लंबा अंतरराष्ट्रीय सीमा है जहां कटीले तार बिछाए हुए हैं. इस सीमा पर बीएसएफ की कड़ी निगरानी रहती है. ड्रग नेटवर्क भारत-पाकिस्तान-अफगानिस्तान के रूट पर ऑपरेट करता है. एक रिपोर्ट के मुताबिक पाकिस्तानी एजेंसी आईएसआई सीमावर्ती गांवों के किसानों और युवाओं को लालच देकर नशे का सौदागर बना रही है. आईएसआई ने 14 ऐसे नामी तस्करों को टास्क दे रखा है, जो बेरोक टोक सीमा से हेरोइन की खेप धकेल रहे हैं. इसका उदाहरण हाल ही में आरडीएक्स के साथ पकड़े गए चार आतंकी भी हैं. आरोपियों ने हाल ही में पंजाब के विभिन्न हिस्सों में 14 किलो हेरोइन की आपूर्ति की थी.


Punjab News: बरनाला में शिक्षा मंत्री के आवास के बाहर पीटीआइ बेरोजगार अध्यापकों का प्रदर्शन, पुलिस के साथ हुई झड़प

10 दिन पहले हुई थी घटना
आपको बता दें कि अभी 10 दिन पहले भी ऐसी घटना घटी थी, जहां 29 अप्रैल को एक ड्रोन को अमृतसर में ढेर किया गया. ये ड्रोन भी पाकिस्तान की ओर से आ रहा था. उस दौरान बीएसएफ ने बताया था कि ड्रोन अमृतसर सेक्टर के धनो कलां गांव में घुसने की कोशिश कर रहा था, तभी जवानों ने उसकी आवाज सुनी. ड्रोन इलाके में कुछ गिराने वाला था, लेकिन तब तक जवानों ने उसे मार गिराया. जांच में पता चला कि वो मेड इन चाइना डीजेआई मैट्रिक्स 300 ड्रोन था.


यह भी पढ़ें-


CM Bhagwant Mann ने ड्रग्स की समस्या पर बुलाई अहम मीटिंग, सख्त कार्रवाई करने के ऑर्डर दिए