74 साल बाद पाकिस्तान में रहने वाले भाई से मिलने का रास्ता साफ, पाक सरकार ने दिया वीजा
Viral Video: पिछले दिनों करतारपुर कॉरिडोर दो भाईयों को लेकर चर्चा में आया था. अब पाकिस्तान में रहने वाले भाई और परिवार से मिलने के लिए भारत में रहने वाले भाई को वीजा मिल गया है.
Kartarpur Corridor News: पिछले दिनों करतारपुर कॉरिडोर दो भाईयों को लेकर चर्चा में था. यहां पर यहां पर दो भाईयों का एक वीडियो वायरल हो रहा है. जो करीब 74 साल बाद करतारपुर कॉरिडोर में वापस मिले थे. अब मिली जानकारी के अनुसार भारत में रह रहे भाई को पाकिस्तान में आने के लिए पाकिस्तान की ओर से वीजा उपलब्ध करा दिया गया है. भारत में रहने वाले भाई का नाम सीका खान है.
क्या है मामला
पिछले दिनों फिर एक बार करतारपुर कॉरिडोर दो भाईयों के मिलन का गवाब बना था. तब दोनों भाईयों का वीडियों सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा था. अब 74 साल पहले विभाजन की त्रासदी से अलग हुए भाईयों के लिए एक खुशी की खबर सामने आई है. पाकिस्तान में रह रहे भाई से मिलने के लिए भारत में रहने वाले सीका खान को पाकिस्तान ने वीजा दे दिया है. इसकी जानकारी पाकिस्तान हाई कमीशन ने अपने ट्वीट द्वारा साझा की है. भारत में रहने वाले सीका खान पंजाब के बठिंडा के फुलेवाला गांव में रहते हैं. जन्म के बाद उनका नाम हबीब खान रखा गया था. जिन्हें शुक्रवार को नई दिल्ली में पाकिस्तान हाई कमीशन द्वारा अपने भाई और परिवार से मिलने के लिए वीजा दे दिया गया.
हाई कमीशन का ट्वीट
पाकिस्तान हाई कमीशन द्वारा खुशी वाले चेहरे के साथ हबीब खान की एक फोटो अपने ट्वीट में साझा की है. ट्वीट में लिखा हुआ है, "आज, पाकिस्तान हाई कमीशन द्वारा पाकिस्तान में भाई सीका खान और परिवार से मिलने के लिए वीजा उपलब्ध करा दिया गया. 1947 में अलग हुए दो भाई पिछले दिनों करतारपुर कॉरिडोर में फिर से मिले थे."
कई भाईयों का मिलन
बता दें कि पिछले साल भी करतापुर कॉरिडोर में दो बिछड़े दोस्तों की मुलाकात हुई थी. वहीं 2019 में भी करतापुर कॉरडोर दो बिछड़े भाईयों को मिलाने का गवाह बना था. उस वक्त दलबीर सिंह अपने चचेरे भाई अमीर सिंह से मिले थे. करतापुर पहला गुरुद्वारा माना जाता है जिसकी नींव गुरु नानक देव जी ने रखी थी. जो कई बार ऐसी घटनाओं का गवाह बन चुका है.
ये भी पढ़ें-
Viral Video: इन दो भाईयों के कारण फिर से चर्चा में करतापुर कॉरिडोर, जानें क्या है मामला