Punjab News: दिवाली से पहले पाकिस्तान ने 80 भारतीय मछुआरों को किया रिहा, अटारी-वाघा बार्डर के रास्ते हुई वतन वापसी
Pakistan Releases 80 Indian Fishermen: दिवाली से पहले पाकिस्तान की तरफ से एक बार फिर भारतीय मछुआरों की वतन वापसी हुई है. वो मछली पकड़ते हुए गलती से पाकिस्तान सीमा को पार कर गए थे.
Indian Fishermen Released From Pakistan: दिवाली (Diwali) से पहले पाकिस्तान सरकार की तरफ 80 भारतीय मछुआरों को रिहा किया गया है. अल्लामा इकबाल एक्सप्रेस ट्रेन में बैठाकर इन भारतीय मछुआरों को भारत भेजा गया है. भारतीय मछुआरे शुक्रवार को लाहौर पहुंचे थे, जिसके बाद इन 80 मछुआरों को वाघा सीमा पर भारतीय अधिकारियों को सौंप दिया गया. अटारी-वाघा बार्डर के रास्ते भारतीय मछुआरों की वतन वापसी हुई.
इन 80 भारतीय मछवारों को पाकिस्तान की तरफ से रिहा किया गया है. ये मछवारे गुजरात के समुद्र से मछली पकड़ने के दौरान पाकिस्तान सीमा को पार गए थे, तब इन्हें पाक समुद्र तटरक्षकों ने गिरफ्तार किया था. एक मछुआरे ने बताया कि वो 12 लोग थे जो समुद्र में आए तूफान की वजह से गलती से अंतरराष्ट्रीय सीमा को पार कर गए थे. तीन साल तक उन्हें पाकिस्तान की जेल में रहना पड़ा. अब उनकी वतन वापसी हो पाई है. उन्होंने बताया कि अभी 184 लोग और पाकिस्तान की जेल में बंद है.
#WATCH | Amritsar, Punjab: 80 Indian fishermen, who were released by Pakistan, entered India via the Attari-Wagah border today pic.twitter.com/gHDqnN2dIR
— ANI (@ANI) November 10, 2023 [/tw]
मछुआरों ने अपनी नौकाएं छुड़ाने का भी किया आग्रह
पाकिस्तान की जेलों से रिहा हुए मछुवारों ने सरकार से अपनी नौकाएं छुड़ाने का भी आग्रह किया है. उन्होंने कहा कि वो बहुत महंगी नौकाएं है और उनकी आजीविका का स्रोत भी है. वहीं एक अन्य मछुआरे ने कहा कि वो बहुत खुश है कि दिवाली पर वो अपने वतन वापस लौट रहे है.
मई में भारत ने 22 पाकिस्तानी कैदियों को किया था रिहा
बता दें कि इससे पहले भारत की तरफ से 22 पाकिस्तानी कैदियों को रिहा किया गया था. आपातकालीन यात्रा प्रमाणपत्र के आधार पर इन कैदियों को पाकिस्तान भेजा गया था. जब इन कैदियों को गिरफ्तार किया गया था तब इनके पास यात्रा का कोई प्रमाण पत्र नहीं पाया गया था. इसके अलावा इसी साल जनवरी माह में 17 पाकिस्तानी कैदियों की रिहाई की गई थी.
यह भी पढ़ें: Gurugram: बिल्डिंग में एकसाथ गिरा चार बालकनी का छज्जा, DM के आदेश पर बंद की गई थी इमारत