Pakistani Drone: पंजाब (Punjab) में गुरदासपुर (Gurdaspur) जिले के कस्सोवाल (Kassowal) इलाके में भारत (India) और पाकिस्तान (Pakistan) के बीच अंतरराष्ट्रीय सीमा के पास एक पाकिस्तानी ड्रोन देखा गया. अधिकारियों ने रविवार को बताया कि सीमा सुरक्षा बल (Border Security Force) के जवानों ने जब शनिवार रात ड्रोन पर गोलियां चलाईं तो यह पाकिस्तानी सीमा की ओर लौट गया. उन्होंने कहा कि बीएसएफ कर्मियों ने ड्रोन पर कम से कम 96 गोलियां चलाईं और पांच रोशनी बम भी फेंके.
उन्होंने बताया कि खोज अभियान चल रहा है. अधिकारियों ने बताया कि अमृतसर जिले के चन्ना पतन इलाके में भी शनिवार रात 11 बजकर 46 मिनट पर एक अन्य ड्रोन देखा गया. बीएसएफ के जवानों ने उस पर 10 गोलियां चलाईं, जिसके बाद ड्रोन वापस चला गया. उन्होंने कहा कि तलाश अभियान जारी है. आपको बता दें कि एक महीना पहले भी पंजाब के गुरदासपुर इंडो-पाकिस्तान इंटरनेशनल बॉर्डर पर बीएसएफ ने एक पाकिस्तानी ड्रोन को मार गिराया था. इसके बाद डीआईजी बीएसएफ ने मौके पर पहुंचकर इलाके में बड़े पैमाने पर तलाशी शुरू की थी.
ये भी पढ़ें- 'समझदार पंजाबी 21 फरवरी से पहले इसे अपना लेंगे' सीएम भगवंत मान ने साइन बोर्ड पंजाबी में लगाने की अपील की
ड्रोन के जरिए पाकिस्तान की ओर से लगातार हो रही है घुसपैठ की कोशिश
ड्रोन की आवाज सुन कर बीएसएफ के जवानों ने फायरिंग की थी. गोली लगने के बाद ड्रोन भारत की सरहद में गिर गया था. बाद में बीएसएफ के जवानों ने ड्रोन कब्जे में ले लिया था. गौरतलब है कि ड्रोन के जरिए पाकिस्तान की ओर से घुसपैठ आम होती जा रही है. इससे पहले भी पंजाब पुलिस ने सीमा पर ड्रोन के जरिए हथियारों की तस्करी के मॉड्यूल का खुलासा किया था. साथ ही पंजाब पुलिस ने खतरनाक हथियारों की खेप के साथ चार लोगों को गिरफ्तार किया था.