Punjab Politics: पंजाब में मुख्यमंत्री पद से इस्तीफा देने वाले कैप्टन अमरिंदर सिंह (Amarinder Singh) एक बार फिर सुर्ख़ियों में हैं. दरअसल, राज्य के उप मुख्यमंत्री सुखजिंदर सिंह रंधावा ने कहा है कि अमरिंदर सिंह की महिला मित्र अरूसा आलम (Aroosa Alam) के पाकिस्तानी खुफिया एजेंसी ISI से कनेक्शन हैं. उन्होंने कहा है कि वे आईएसआई के साथ अरूसा के संबंधों की भी जांच करेंगे.
हाल ही में पाकिस्तानी सैन्य अधिकारियों के साथ अरूसा आलम की तस्वीरें सामने आईं थीं. इस बारे में बात करते हुए उन्होंने कहा कि पंजाब को आईएसआई से खतरा है और वह जल्द से जल्द इसकी जांच करेंगे. सुखजिंदर सिंह रंधावा का बयान सामने आने के बाद से अमरिंदर सिंह एक बार फिर सुर्ख़ियों में आ गए हैं. सुखजिंदर सिंह रंधावा बीते कुछ दिनों से कैप्टन अमरिंदर सिंह पर हमलावर रहे हैं.
जानिए कौन हैं अरूसा आलम
अरूसा आलम एक पाकिस्तानी रक्षा पत्रकार हैं. वह पंजाब में पटियाला के महाराजा और पंजाब के पूर्व मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह की करीबी महिला मित्र के रूप में जानी जाती हैं. रिपोर्ट्स के मुताबिक, वह चंडीगढ़ में मुख्यमंत्री आवास पर नियमित आती रही हैं. हालांकि, वह पटियाला नहीं जाती क्योंकि परिवार को यह पसंद नहीं है. अरूसा आलम और अमरिंदर सिंह के बीच का संबंध राजनितिक गलियारों में चर्चा का विषय बना हुआ है. साल 2004 में जब कैप्टन अमरिंदर सिंह पाकिस्तान गए थे, तब अरूसा की उनसे पहली मुलाकात हुई थी. वह अरूसा समाजवादी नेता अकलीन अख्तर की बेटी हैं. उन्होंने 1970 के दशक में पाकिस्तान की राजनीति को प्रभावित किया था.
अमरिंदर सिंह ने सीएम पद से दिया था इस्तीफा
बता दें कि 18 सितंबर को अमरिंदर सिंह ने मुख्यमंत्री पद से इस्तीफा दे दिया था. इसके बाद उन्होंने कहा था कि कांग्रेस ने उन्हें अपमानित किया है. साथ ही अमरिंदर ने कहा था कि आने वाले दिनों में आगे का फैसला लेंगे. उन्होंने इस्तीफे के कुछ दिनों बाद ही अमित शाह से मुलाकात की थी. बीते दिन उन्होंने गृह मंत्री अमित शाह को जन्मदिन की बधाई भी दी थी.
ये भी पढ़ें :-
UP: मिशन शक्ति योजना के तहत अनोखी पहल, एक दिन के लिए 21 बालिकाओं को बनाया गया अधिकारी