(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
Fatehabad: बिजली निगम के SDO पर भड़के मंत्री देवेंद्र सिंह बबली, सस्पेंड करने का दिया आदेश, जानिए क्या रही वजह
फतेहाबाद के जाखल में आयोजित जनता दरबार में पंचायत एवं विकास मंत्री देवेंद्र सिंह बबली बिजली निगम के एसडीओ पर बुरी तरह भड़क गए और उसे सस्पेंड करने के आदेश जारी कर दिए.
Haryana News: हरियाणा के फतेहाबाद के जाखल कस्बे में मंगलवार को जनता दरबार का आयोजन किया गया. इस जनता दरबार में पंचायत एवं विकास मंत्री देवेंद्र सिंह बबली लोगों की समस्याएं सुन रहे थे. इस दौरान बिजली निगम से संबंधित शिकायत आई तो मंत्री देवेंद्र सिंह बबली अपना आपा खो बैठे और निगम के एसडीओ को बुरी तरह से फटकार लगाई. यहीं नहीं निगम एसडीओ को सस्पेंड करने के आदेश जारी कर दिए. मंत्री देवेंद्र सिंह बबली ने कहा कि इस तरफ के अधिकारी भ्रष्टाचार फैलाते है.
शिकायत पर आग-बबूला हुए मंत्री
जाखल के जनता दरबार में पंचायत मंत्री देवेंद्र बबली के समझ बिजली, पानी, सड़कों आदि से संबंधित शिकायतें आ रही थी. इसी दौरान टोहाना के एक शख्स ने शिकायत रखी कि उसके प्लाट में बिजली निगम के अधिकारियों द्वारा ट्रांसफॉर्मर लगा दिया गया. अब वो इसे हटवाने के लिए चक्कर लगा रहा है उसे परेशान किया जा रहा है. यहां तक की इसे हटाने के लिए उससे रुपए मांगे जा रहे है. शिकायत को सुनकर पंचायत मंत्री देवेंद्र बबली गुस्से में आग-बबूला हो गए और एसडीओ अमित यादव को फटकार लगाई. इसके बाद उससे सवाल जवाब करने के बाद उसे सस्पेंड करने के आदेश दे दिए. मंत्री देवेंद्र बबली ने कहा कि इस्टीमेट क्यों बनेगा, उस व्यक्ति की खुद का प्लाट है. उसमें पहले तो ट्रांसफार्मर लगा दिया अब हटाने के लिए पैसे मांग रहे हो. रिकवरी एजेंटों की तरह काम कर रहे हो.
छात्र को भी बधाई देने पहुंचे मंत्री
मंगलवार को हरियाणा में 10वीं बोर्ड का रिजल्ट जारी हुआ. इसमें हितेश ने 10वीं कक्षा में प्रदेश में टॉप किया है. हितेश और उसके परिजनों को बधाई देने के लिए पंचायत मंत्री देवेंद्र बबली उसके घर पहुंचे. इस दौरान मंत्री देवेंद्र बबली ने कहा कि हितेश मे ना सिर्फ जिले का बल्कि प्रदेश का नाम भी रोशन किया है.