Panchkula Bus Accident: हरियाणा के पंचकूला में सोमवार सुबह बड़ा बस हादसा हो गया. एक तेज रफ्तार रोडवेज बस नियंत्रण खोने से पलट गई और इस हादसे में 40 से ज्यादा स्कूली बच्चे घायल हो गए. वहीं, एक महिला भी गंभीर रूप से घायल है. सभी चोटिल लोगों पिंजौर के अस्पताल और पंचकूला के सेक्टर-6 नागरिक अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां सबका इलाज चल रहा है. वहीं, महिला की गंभीर हालत को देखते हुए उसे चंडीगढ़ पीजीआई रेफर किया गया है. 


ओवर स्पीडिंग के कारण हुआ बड़ा हादसा
हादसा पिंजौर के नौलटा गांव के पास हुआ. जानकारी मिल रही है कि इस सड़क हादसे की बड़ी वजह ड्राइवर द्वारा लापरवाही से हाई स्पीड में बस चलाना है. वहीं, यह भी बताया जा रहा है कि ज्यादा सवारियां भरी होने से बस ओवरलोडेड थी. इसके अलावा, सड़कों की खस्ता हालत भी इस हादसे की बड़ी वजह हो सकती है.


बस ड्राइवर और कंडक्टर सस्पेंड
पिंजौर बस हादसे का संज्ञान लेते हुए हरियाणा की नायब सिंह सैनी सरकार एक्शन में आ गई है. हरियाणा सरकार ने बस के ड्राइवर यशपाल और कंडक्टर संजीव कुमार को सस्पेंड कर दिया है.


पंचकूला बस हादसे पर आया डिप्टी कमीशनर
पंचकूला बस हादसे पर पंचकूला उपायुक्त डॉ. यश गर्ग ने बताया, "बस में काफी मात्रा में सवारियां सवार थीं जिसमें से कई स्कूली बच्चे थे. बस पलटने के क्या कारण हैं उसकी जांच की जा रही है. फिलहाल, हमारा मुख्य उद्देश्य राहत बचाव है. सभी बच्चे सामान्य हैं. किसी बच्चे को गंभीर चोटें नहीं आई हैं. 4 व्यस्क घायल भी यहां लाए गए हैं, जिसमें से एक 60 वर्षीय महिला है. घायल महिला को इलाज के लिए चंडीगढ़ रेफर किया गया है. एक मरीज को ICU में शिफ्ट कर रहे हैं. इसके अतिरिक्त जितने भी अन्य लोग घायल हैं वो सामान्य हैं."


यह भी पढ़ें: BJP के गढ़ में सेंध लगाने की पूरी तैयारी, कुमारी शैलजा प्रदेश भर में निकालेंगी पदयात्रा, बनाया ये खास प्लान