हरियाणा में नगर परिषद और नगर परिषद (एमसी) चुनावों की घोषणा के बाद प्रदेश के जिला चुनाव विभाग ने वोटर लिस्ट को अपडेट करना शुरू कर दिया है. इसके साथ ही ग्राम पंचायतों, पंचायत समिति और जिला परिषदों को जल्द से जल्द जिला चुनाव कार्यालय में मतदाताओं की एक अपडेटिड लिस्ट उपलब्ध कराने के लिए कहा है. इसके साथ ही चुनाव आयोग ने साफ कर दिया है कि, जिनका नाम विधानसभा की वोटर लिस्ट में नहीं है, वे नगर परिषद की वोटर लिस्ट में अपना नाम नहीं जोड़ सकेंगे.


बता दें कि हरियाणा के पंचकूला जिले में 31 वार्डों के लिए कालका एमसी चुनाव होंगे और इस चुनाव के लिए उपायुक्त (डीसी) और जिला चुनाव अधिकारी महावीर कौशिक ने बैठक बुलाई थी. डीसी महावीर कौशिक ने कहा कि हरियाणा राज्य चुनाव आयोग के आदेशों के अनुसार जनवरी 2022 में तैयार की गई वोटर लिस्ट की अपडेटिड लिस्ट सभी ग्राम पंचायतों, पंचायत समितियों और जिला परिषदों को वितरित की जाएगी. डीसी ने यह भी कहा कि राष्ट्रीय सूचना विज्ञान केंद्र (एनआईसी) की मदद से निर्वाचन क्षेत्र की मतदाता सूची को वार्ड में बदला जाएगा.


Haryana News: हरियाणा निकाय चुनाव के लिए 29 मई के बाद होगा AAP उम्मीदवारों का एलान, केजरीवाल को बनाया गया चेहरा


इस इलेक्शन को लेकर जिला चुनाव अधिकारी महावीर कौशिक ने कहा कि जिनका नाम निर्वाचन क्षेत्र की वोटर्स लिस्ट सूची में नहीं है, उनका नाम नगर परिषद और नगर समिति की सूची में नहीं जोड़ा जाएगा. डीसी कौशिक ने निर्देश के अलावा पिंजौर, बरवाला, रायपुर रानी और मोरनी प्रखंड के लिए जिला निर्वाचन अधिकारी और उप जिला निर्वाचन अधिकारी भी नियुक्त किए गए हैं. बता दें कि 13 जून तक वोटिंग लिस्ट का प्रारूप तैयार किया जायेगा और 15 जून तक आपत्ति एवं दावों पर कार्यवाही की जायेगी. इसके बाद 22 जुलाई को फाइनल लिस्ट तैयार की जायेगी. जिला निर्वाचन अधिकारी ने घोषणा की कि कालका नगर निगम चुनाव के लिए नामांकन 30 मई से 4 जून के बीच दाखिल किए जाएंगे, 19 जून को मतदान और 22 जून को मतगणना होगी. 


Haryana News: दीपेंद्र हुड्डा का दावा- हरियाणा में पिछले 1.5 साल में नशीली पदार्थों से हुई 33 लोगों की मौत