Haryana News: एक वीडियो कॉल ने ITBP जवान को सुसाइड के लिए किया मजबूर! फंदा लगाकर दे दी जान, जानें मामला
ITBP Jawan Suicide Case: पंचकूला में ITBP के एक जवान ने फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली, मृतक जवान तामिलनाडु का रहने वाला था. उसका भाई आज पंचकूला पहुंचेगा जिसके बाद मृतक जवान का पोस्टमार्टम किया जाएगा.
![Haryana News: एक वीडियो कॉल ने ITBP जवान को सुसाइड के लिए किया मजबूर! फंदा लगाकर दे दी जान, जानें मामला Panchkula ITBP jawan fron Tamil Nadu Commits suicide over one video call Haryana News: एक वीडियो कॉल ने ITBP जवान को सुसाइड के लिए किया मजबूर! फंदा लगाकर दे दी जान, जानें मामला](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/11/23/1aec34b5b78dc4d4e22c5c8b0148bebe1700710824385743_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Haryana News: हरियाणा के पंचकूला से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है. जहां एक आईटीबीपी जवान ने अपनी बैरक में केबल से फंदा लगाकर सुसाइड कर लिया. मृतक जवान का नाम करण कुमार है. वो तामिलनाडु का रहने वाला था. मृतक जवान के शव को सेक्टर-6 के सिविल अस्पताल में रखवा दिया गया है. मृतक के परिजनों के आने के बाद शव का पोस्टमार्टम किया जाएगा. मृतक जवान अभी कुछ महीने पहले ही देहरादून में कोर्स कंप्लीट कर पंचकूला आईटीबीपी में आया था. बताया जा रहा है कि एक वीडियो कॉल जवान की मौत की वजह बना.
सुसाइड नोट में बताई मौत की वजह
दरअसल, आईटीबीपी जवान करण कुमार के पास से तमिल भाषा में लिखा हुआ एक सुसाइड नोट पुलिस ने बरामद किया है. इस सुसाइड नोट में मृतक जवान ने लिखा है कि वो साइबर फ्राड का शिकार हुआ था. एक महिला की तरफ से उसे वीडियो कॉल की गई थी, जिसमें वो पूरी तरह नग्न थी. जिसके बाद वो महिला जवान करण कुमार को ब्लैकमेल करने लगी. जिसकी वजह से वो पूरी तरह परेशान हो चुका था. तो उसने अपनी जीवनलीला समाप्त करने का फैसला लिया. अपने लेटर के लास्ट में मृतक करण कुमार ने लिखा है कि मम्मी-पापा मुझे माफ कर देना.
दोस्त का फोन उठा तो हुआ शक
आईटीबीपी जवान करण कुमार के दोस्त का कहना है कि उसने रोजाना की तरफ सुबह 7 बजे के उसे बुलाने के लिए कॉल किया. बार-बार कॉल करने के बाद भी जब करण कुमार ने कॉल अटैंड नहीं किया तो उसकी बैरक के पास पहुंचा तो देखा कि करण बिजली के तार से फंदा लटका हुआ है जिसके बाद उसने शोर मचाया तो वहां मौजूद अन्य लोग भी वहां पहुंच गए. जिसके बाद मामले की जानकारी पुलिस को दी गई.
भाई के आने पर होगा मृतक जवान का पोस्टमार्टम
रामगढ़ चौकी प्रभारी राजबीर सिंह का कहना है कि 24 वर्षीय आईटीबीपी जवान करण कुमार ने बैरक में चारपाई लगाकर उसके ऊपर खड़ा होकर बिजली के तार से फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली. मृतक जवान तामिलनाडु का रहने वाला था. उसका भाई गुरुवार को पंचकूला पहुंचेगा जिसके बाद मृतक जवान का पोस्टमार्टम किया जाएगा.
यह भी पढ़ें: Punjab News: पंजाब में फिर पाक की नापाक हरकत, अमृतसर-तरनतारन से दो ड्रोन के साथ 6 किलो हेरोइन बरामद
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)