Haryana Crime News: पानीपत में PUBG नहीं खेलने देने पर नाबालिग ने की दोस्त की हत्या, चार दिन बाद बिना हाथों के मिला शव
Panipat Murder News: पबजी एक बार फिर मौत का कारण बना है. पानीपत में एक नाबालिग ने अपने दोस्त को पबजी खेलने से मना कर दिया तो उसने गला घोंटकर हत्या कर दी. उसका शव गन्ने के खेत में मिला.
![Haryana Crime News: पानीपत में PUBG नहीं खेलने देने पर नाबालिग ने की दोस्त की हत्या, चार दिन बाद बिना हाथों के मिला शव Panipat Minor boy killed friend for not allowed to play PUBG Game in Mobile Haryana Crime News: पानीपत में PUBG नहीं खेलने देने पर नाबालिग ने की दोस्त की हत्या, चार दिन बाद बिना हाथों के मिला शव](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/10/06/9c159c5e742f6814baf576becc73d1fd1696567257510743_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Haryana News: हरियाणा के पानीपत (Panipat) जिले से 14 साल के नाबालिग लड़के की हत्या का सनसनीखेज मामला सामने आया है. 9वीं कक्षा में पढ़ने वाले सौरभ (Saurabh) नाम के छात्र की उसी के एक 13 साल दोस्त ने हत्या कर दी. हत्या की जो वजह है वो चौंका देने वाली है. दरअसल, सौरभ अपने मोबाइल पर पबजी (PUBG) खेम खेल रहा था. तभी उसके एक दोस्त ने गेम खेलने के लिए मोबाइल मांगा. सौरभ ने मोबाइल नहीं दिया तो दोनों के बीच झगड़ा हो गया. इस दौरान 8वीं कक्षा में पढ़ने वाले दोस्त ने सौरभ का गला घोंट दिया, जिससे उसकी मौत हो गई. इसके बाद डर से वो वहां से भाग निकला.
मृतक सौरभ का शव चार दिन बाद गुरुवार को गन्ने के खेत में मिला, जो सड़ी-गली हालत में था. उसके दोनों हाथ नहीं थे, वहीं उसका एक पैर भी आधा कटा हुआ था. उसके बाल भी उखाड़े गए थे. शव के साथ इतनी क्रूरता देख परिजनों ने तांत्रिक विद्या के चलते हत्या करने का आरोप लगाया. लेकिन, संभावना ये भी जताई जा रही है कि शव को कुत्तों ने नोंचा हो.
सीसीटीवी में दिखे थे दोनोंं नाबालिग
मृतक नाबालिग बच्चे के पिता राजपाल ने बताया कि सौरभ उनका इकलौता बेटा था, जो गांव के ही सरकारी स्कूल में पढ़ता था. एक अक्टूबर को जब वे घर आया तो उसका बेटा घर पर नहीं मिला. इसके बाद उसकी तलाश शुरू की गई और आसपास के लोगों से जानकारी ली गई, लेकिन सौरभ का कहीं कुछ सुराग नहीं मिला. इसके बाद सीसीटीवी फुटेज खंगाली गई, जिसमें सौरभ सुबह 11 बजकर 55 मिनट के करीब उसी के स्कूल में पढ़ने वाले नाबालिग के साथ जाता हुआ दिखाई दिया. इसके बाद उन्हें बबैल गांव में पीर के पास लगे कैमरे में करीब 12 बजकर 44 मिनट पर देखा गया. वो रात को ही आरोपी नाबालिग के घर अपने बेटे के बारे में पूछने के लिए गए, लेकिन उन्हें कोई संतोषजनक जवाब नहीं मिला.
यह भी पढ़ें- Amritsar Factory Fire: अमृतसर में दवाइयों की फैक्ट्री में लगी आग, 4 लोगों की दर्दनाक मौत
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)