Haryana News: हरियाणा से लगातार बिजली विभाग की लापरवाही के मामले सामने आ रहे है. बिजली बिलों में हो रही गड़बड़ी के चक्कर में लगातार बिजली विभाग की किरकिरी हो रही है. पहला मामला पानीपत जिले से सामने आया था. जहां 60 गज के मकान में रहने वाली महिला के घर का बिजली बिल 22 लाख रुपए आया था. बिजली विभाग की लापरवाही का महिला ने पानीपत शहर के सब डिवीजन निगम कार्यालय में जाकर ढोल बजा कर विरोध भी जताया था.
वहीं अब पानीपत के गांव बाबरपुर की रहने वाली एक महिला के घर का बिजली बिल 7 लाख 79 हजार रुपये का आया है. जिसके बाद महिला बिजली विभाग के कार्यालय पहुंची और कहा कि मैं बहुत गरीब हूं, इतना बिजली का बिल तो नहीं भर पाऊंगी, इसलिए अपनी किडनी ही बिजली विभाग के नाम कर देती हूं. मेरी किडनी बेचकर ही आप बिजली बिल की पूर्ति कर लें.
एडवोकेट संदीप खलीला पीड़ित महिला को लेकर बिजली विभाग के कार्यालय पहुंचे थे वहां उन्होनें महिला बाला देवी के बिल को ठीक करवाने की एसडीओ से गुहार लगाई है. इस दौरान बिजली विभाग के कार्यालय के बाहर प्रदर्शन भी किया गया.
बिजली विभाग ने एडवोकेट पर लगाया रंजिश निकालने का आरोप
इस मामले पर बिजली विभाग के एसडीओ सब अर्बन और विभाग के सीए का कहा कि बिल को ठीक कर हेड ऑफिस भेजा गया है. बिल ठीक करके उपभोक्ता के घर नया बिल भेज दिया जाएगा. उन्होंने कहा कि जब तीन दिन पहले बिल ठीक करके भेजने की बात कह दी गई थी तो आज प्रदर्शन क्यों किया गया. मामले पर बिजली विभाग के कर्मचारियों का कहना है कि अपना कनेक्शन कटने की रंजिश के चलते एडवोकेट संदीप खलीला लोगों को बार-बार यहां लाकर बिजली विभाग में प्रदर्शन करवाकर विभाग और सरकार की छवि खराब करने का काम कर रहा है. बिजली विभाग कर्मचारियों ने यह भी कहना है कि एडवोकेट संदीप खलीला का बिजली क्नेशन उनके पिता के नाम से था. डिफाल्टर होने की वजह से जब उनका कनेक्शन काटा गया तो कोर्ट पहुंच गया था और कोर्ट के आदेश के बाद कनेक्शन को दोबारा लगा दिया था. लेकिन एडवोकेट संदीप खलीला तभी से बिजली विभाग से अपनी रंजिश निकाल रहा है.
यह भी पढ़ें:
Haryana News: गुरुग्राम में जांच के लिए कार रोकने पर पुलिसकर्मी से मारपीट, फाड़ दी वर्दी