Haryana News: पानीपत में दिल दहला देने वाली घटना, हॉस्पिटल से नवजात को उठा ले गया कुत्ता, सिर की हड्डी टूटने से हुई मौत
Panipat News: हरियाणा के पानीपत में हॉस्पिटल से एक कुत्ता नवजात को मुंह में दबा कर खींच ले गया. कुत्ते के नोंचने से नवजात की मौत हो गई है. हॉस्पिटल संचालक मौन लेकिन यह माना कि घटना हुई है.
Panipat News: हरियाणा के पानीपत में एक निजी अस्पताल में एक आवारा कुत्ता घुस गया और हॉस्पिटल की पहली मंजिल से एक नवजात को मुंह में दबा कर खींच ले गया. हॉस्पिटल के गार्ड उसके पीछे दौड़े लेकिन तब तक कुत्ते ने नवजात को प्लाट में पटक-पटक कर मार डाला. पुलिस ने मंगलवार को यह जानकारी दी है. उन्होंने बताया कि घटना सोमवार और मंगलवार की दरमियानी रात को हुई यह घटना हार्ट एंड मदर केयर हॉस्पिटल के गेट नंबर तीन की है.
पोस्टमार्टम करने वाले डॉ ने बताया कि नवजात की मौत सिर की हड्डी टूटने से हुई है. नवजात के पिता आस मोहम्मद उप्र के शामली के खुरगान गांव के रहने वाले है. 25 जून को शबनम को हॉस्पिटल में भर्ती कराया था. उसी रात सवा आठ बजे शबनम ने पुत्र को जन्म दिया. नवजात की मौत के बाद परिवार वालों ने हॉस्पिटल पर लापरवाही का आरोप लगाया है.
थाना प्रभारी विजय कुमार ने क्या कहा?
सेक्टर 13-17 थाने के थाना प्रभारी (एसएचओ) विजय कुमार ने कहा, कुत्ता नवजात को मुंह में उठाकर बाहर ले गया. कुछ क्षण बाद बच्चे के रिश्तेदारों ने शोर मचाया, क्योंकि वह कहीं नहीं मिल रहा था. थाना प्रभारी ने बताया कि पता चला कि कुत्ते ने उसे बाहर ले जाकर नोंच डाला था. कुमार ने कहा कि बाद में चिकित्सकों ने बच्चे को मृत घोषित कर दिया. उन्होंने कहा कि अस्पताल के सीसीटीवी फुटेज में कुत्ते को नवजात को मुंह में दबाकर बाहर ले जाते दिखाया गया है.
ये भी पढ़ें-