Punjab News:  पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान ट्विटर पर 1मिलियन फॉलोवर के क्लब में शामिल हो गए हैं. भगवंत मान पंजाब के ऐसे तीसरे नेता हैं जो ट्विटर पर 1 मिलियन फॉलोवर के क्लब में अपनी जगह बनाई है. इससे पहले पंजाब के दो नेताओं के ट्विटर पर 1 मिलियन फॉलोवर पुरे हो चुके हैं. दरअसल भगवंत मान के पहले पंजाब के पूर्व मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह और कांग्रेस नेता नवजोत सिंह सिद्धू के ट्विटर पर 1 मिलियन से ज्यादा फॉलोवर हो चुके हैं.


आम आदमी पार्टी के मुख्यमंत्री पद के उम्मीदवार घोषित होने के बाद भगवंत मान के फॉलोवर तेजी से बढ़े हैं. मुख्यमंत्री बनने के पहले भगवंत मान के लगभग 6 लाख फॉलोवर थे लेकिन पंजाब का मुख्यमंत्री बनने के बाद ये संख्या तेजी से आगे बढ़ी है. अगर हम पंजाब के और नेताओं की बात करें तो शिरोमणि अकाली दल के अध्यक्ष सुखवीर सिंह बादल पंजाब में चौथे नंबर पर हैं. वहीं केंद्रीय मंत्री हरसिमरत कौर बादल के 2.72 लाख फॉलोवर ट्विटर पर हैं. जबकि पूर्व मुख्यमंत्री चरण जीत सिंह चन्नी के 2.51 लाख फॉलोवर हैं. इसी क्रम में आगे विक्रम सिंह मजीठिया के ट्विटर पर 99,600 फॉलोवर हैं. साथ ही कांग्रेस बीजेपी में शामिल हुए सुनील जाखड़ के 68,500 फॉलोवर हैं. 


भगवंत मान ने 16 मार्च को पंजाब के मुख्यमंत्री के तौर पर शहीद ए आजम भगत सिंह के गांव खटकर कलां में शपथ ग्रहण की. इसी के साथ मान प्रदेश के 17वें मुख्यमंत्री बन गए हैं. भगवंत मान सीएम बनने से पहले दो बार संगरूर लोकसभा सीट से सांसद भी रह चुके हैं. वहीं शपथ लेने के बाद नए सीएम भगवंत मान (CM Bhagwant Mann) ने मंच से अपने संबोधन में आप संयोजक अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal) का धन्यावद किया. भगवंत मान ने कहा है कि जो लड़ाई भगत सिंह ने लड़ी थी वही लड़ाई आम आदमी पार्टी भी लड़ रही है.


ये भी पढ़ें- 


Mathura News: मथुरा में शाही ईदगाह मस्जिद को शुद्ध करने की उठी मांग, कोर्ट में प्रार्थना पत्र दायर



Muzaffarnagar News: बीकेयू में फूट के बाद बढ़ीं राकेश टिकैत और नरेश टिकैत की मुश्किलें, लगा ये बड़ा आरोप