(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
Panjab University की ऑफलाइन क्लासेस 4 मार्च से होंगी शुरू, एकेडमिक ईयर में किए गए हैं बड़े बदलाव
Punjab News: पंजाब यूनिवर्सिटी की ओर से नए समेस्टर को लेकर कई बड़े बदलाव किए गए हैं. यूनिवर्सिटी ने बयान जारी कर इन बदलावों के बारे में जानकारी दी है.
Punjab News: कोरोना वायरस के मामले कम होने के बाद अब स्कूल और यूनिवर्सिटीज में ऑफलाइन क्लासेस शुरू की जा रही है. पंजाब यूनिवर्सिटी (Panjab University) की ओर से भी इसी कड़ी में कई अहम फैसले लिए गए हैं. पंजाब यूनिवर्सिटी की ओर से जारी बयान के मुताबिक यूनिवर्सिटी कैंपस में चार मार्च से ऑफलाइन क्लासेस शुरू हो जाएंगी.
पंजाब यूनिवर्सिटी की ओर से एकेडमिक ईयर में किए गए बदलावों के बारे में भी जानकारी दी गई है. पंजाब यूनिवर्सिटी की ओर से जारी बयान में कहा गया, ''चार मार्च से ऑफलाइन क्लासेस को दोबारा शुरू किया जा रहा है. यूनिवर्सिटी ने एकेडमिक ईयर में भी बदलाव करने का फैसला किया है. नया समेस्टर 14 जून 2022 को खत्म हो जाएगा.''
जुलाई के अंत तक यूनिवर्सिटी की ओर से बच्चों के एग्जाम लेने की तैयारियां भी कर लगी गई हैं. यूनिवर्सिटी की ओर से कहा गया, ''एग्जाम को लेकर हम लोगों की तैयारियां शुरू हो चुकी है. इस समेस्टर के एग्जाम 16 जून से शुरू हो जाएंगे. सभी क्लासेस के एग्जाम 30 जुलाई तक ले लिए जाएंगे.''
ब्रेक के बारे में भी दी जानकारी
पंजाब यूनिवर्सिटी को एग्जाम में बदलाव करना पड़ा है. पिछले समेस्टर के एग्जाम लेते हुए टीचर्स की हड़ताल के चलते देरी का सामना करना पड़ा था. पंजाब यूनिवर्सिटी के टीचर्स अपने आय का मुद्दा उठा रहे थे. हालांकि अब टीचर्स की हड़ताल खत्म हो चुकी है.
पंजाब यूनिवर्सिटी की ओर से समेस्टर एग्जाम के बाद छात्रों को छुट्टियां भी मुहैया करवाई जाएंगी. यूनिवर्सिटी ने जानकारी दी है कि समेस्टर एग्जाम के बाद 1 अगस्त से 15 अगस्त तक स्टूडेंट्स को ब्रेक मिलेगा.