Punjab: पैरा एथलीट ने CM मान के घर के पास किया प्रदर्शन, बोले- 'सरकार ने हमारे लिए कुछ भी नहीं किया'
पैरा-एथलीट बलजिंदर सिंह ने संवाददाताओं से कहा, ‘‘हमने राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर कई पुरस्कार जीते हैं, लेकिन राज्य सरकार ने अब तक हमारे कल्याण के लिए कुछ भी नहीं किया है.’’
![Punjab: पैरा एथलीट ने CM मान के घर के पास किया प्रदर्शन, बोले- 'सरकार ने हमारे लिए कुछ भी नहीं किया' Para athlete demonstrated near CM Mann house said Government has done nothing for us Punjab: पैरा एथलीट ने CM मान के घर के पास किया प्रदर्शन, बोले- 'सरकार ने हमारे लिए कुछ भी नहीं किया'](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/11/29/1e21ce3c3eb66679d6d654171b7b52331669709695249208_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Punjab News: विभिन्न खेलों के पैरा-एथलीट ने सोमवार को यहां पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान के सरकारी आवास के पास विरोध प्रदर्शन किया और सरकारी नौकरी की मांग की. उन्होंने आम आदमी पार्टी (आप) की सरकार पर उनकी उपेक्षा करने का आरोप लगाया और कहा कि पार्टी ने राज्य विधानसभा चुनावों से पहले उनकी मांगों को पूरा करने का वादा किया था. पैरा-एथलीट बलजिंदर सिंह ने संवाददाताओं से कहा, ‘‘हमने राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर कई पुरस्कार जीते हैं, लेकिन राज्य सरकार ने अब तक हमारे कल्याण के लिए कुछ भी नहीं किया है.’’
बलजिंदर सिंह ने कहा कि जब उन्होंने पिछले साल अमरिंदर सिंह के नेतृत्व वाली तत्कालीन सरकार के खिलाफ इसी तरह का प्रदर्शन किया था, तब ‘आप’ नेता गुरमीत सिंह मीत उनके प्रदर्शन में शामिल हुए थे. उन्होंने कहा कि अब गुरमीत ‘आप’ सरकार का हिस्सा हैं, फिर भी पैरा-एथलीट के लिए अब तक कुछ नहीं किया गया है.
पंजाब: चंडीगढ़ में पैरा ओलम्पिक खिलाड़ियों ने पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान के आवास के बाहर अपने मेडल, ट्राफी और प्रमाण पत्र फेंककर उसमें आग लगाने की कोशिश की। (28.11) pic.twitter.com/pFg0LNlQsp
— ANI_HindiNews (@AHindinews) November 28, 2022
ईशरप्रीत सिंह सिद्धू ने कही ये बात
भारतीय राष्ट्रीय छात्र संघ (एनएसयूआई) की पंजाब इकाई के प्रमुख ईशरप्रीत सिंह सिद्धू भी उनके प्रदर्शन में शामिल हुए. उन्होंने ‘आप’ सरकार पर राज्य और देश का नाम रोशन करने वाले पैरा खिलाड़ियों के कल्याण के लिए कुछ नहीं करने का आरोप लगाया. जब पैरा खिलाड़ियों ने मुख्यमंत्री के आवास के पास विरोध प्रदर्शन किया, तो पुलिस ने उन्हें स्थल से हटा दिया और कुछ समय के लिए हिरासत में ले लिया.
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शिवाजी सरकार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/5635d32963c9cc7c53a3f715fa284487.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)