Punjab: महाराष्ट्र में सिख बच्चों से बेरहमी पर पंजाब में रोष, श्री अकाल तख्त साहिब जत्थेदार ने कहा ‘सिख कौम की सुरक्षा को’..
महाराष्ट्र के परबानी में बकरी चोर समझकर भीड़ द्वारा 3 बच्चों से मारपीट के मामले पर श्री अकाल तख्त साहिब के जत्थेदार ज्ञानी हरप्रीत सिंह ने कहा कि घटना बहुत ही दुखदायी है.
![Punjab: महाराष्ट्र में सिख बच्चों से बेरहमी पर पंजाब में रोष, श्री अकाल तख्त साहिब जत्थेदार ने कहा ‘सिख कौम की सुरक्षा को’.. parbhani mob lynching one minor sikh boy killed shri akal takht sahib jathedar Giani Harpreet Singh reacts Punjab: महाराष्ट्र में सिख बच्चों से बेरहमी पर पंजाब में रोष, श्री अकाल तख्त साहिब जत्थेदार ने कहा ‘सिख कौम की सुरक्षा को’..](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/06/01/0b0c71961884ba6b493c0caabf5fbae61685595984373743_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Punjab News: महाराष्ट्र के परबानी में बकरी चोर समझकर भीड़ द्वारा 3 बच्चों की बेरहमी से पिटाई की गई. जिससे एक सिख बच्चे की मौत हो गई और 2 घायल गए. मामले को लेकर अब श्री अकाल तख्त साहिब के जत्थेदार ज्ञानी हरप्रीत सिंह की भी प्रतिक्रिया सामने आई है. उन्होंने कहा कि घटना बहुत ही दुखदायी है. 3 सिख बच्चों के साथ महाराष्ट्र में बुरी तरह मार पिटाई की गई, जिसके कारण एक बच्चे की मौत हुई और एक बच्चा अभी श्री नधेर साहिब में दाखिल है. सिखों की गिनती भारत में कम है जिसको लेकर केंद्र सरकार सिख कौम की सुरक्षा को यकीनी बनाएं और महाराष्ट्र में हुई इस घटना पर सख्त कार्रवाई करें.
बादल ने भी जताया दुख
शिरोमणि अकाली दल के अध्यक्ष सुखबीर सिंह बादल ने महाराष्ट्र में हुई घटना को लेकर गुरुद्वारा साहिब पहुंचकर शोक प्रकट किया. इस दौरान उन्होंने महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री को पत्र लिखकर राज्य में महान गुरु साहिबान और सिख समुदाय की भूमिका के बारे में जानकारी देने के अपील की. बादल ने कहा कि सिख बच्चों के साथ मारपीट बहुत ही दुखदायी है. वो भी उस राज्य में जहां दशम पातशाह साहिब श्री गुरु गोबिंद सिंह जी के पवित्र और ऐतिहासिक जुड़ाव के साथ तख्त श्री हजुर साहिब नांदेड़ साहिब के रूप में विश्वभर में प्रसिद्ध है.
आर्थिक सहायता की मांग
अकाली दल अध्यक्ष ने महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे से मृतक और घायलों के परिवारों के लिए आर्थिक सहायता की मांग की है. उन्होंने कहा कि इन परिवारों को एक-एक सरकारी नौकरी दी जाए और मृतक सरदार किरपाल सिंह भोंड के परिवार को 2 लाख रुपए की आर्थिक सहायता की जाए. अन्य घायलों के परिवारों को एक-एक लाख सहायता राशि दी जाए. इसके अलावा बादल ने SGPC अध्यक्ष हरजिंदर सिंह धामी से भी पीड़ितों और उनके परिवारों की हर संभव सहायता करने का अनुरोध किया है.
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)