Punjab Politics:जालंधर उपचुनाव में ‘AAP’ के लिए बुरी खबर, सिद्धू मूसेवाला के पिता सीएम मान के खिलाफ करेंगे प्रचार
दिवंगत गायक सिद्धू मूसेवाला के पिता बलकौर सिंह सिद्धू जालंधर लोकसभा उपचुनाव में सीएम भगवंत मान सरकार के खिलाफ प्रचार करने वाले है. बलकौर सिंह ने सरकार के मंत्रियों पर झूठे वादे करने का आरोप लगाया.
Punjab News: जालंधर लोकसभा उपचुनाव में आम आदमी पार्टी की मुश्किलें बढ़ने वाली है. दिवंगत गायक सिद्धू मूसेवाला के पिता बलकौर सिंह उनके लिए मुश्किलें खड़ी करने वाले है. बलकौर सिंह ने ऐलान किया है कि वो जालंधर के उपचुनाव में गली-गली धूमकर पंजाब सरकार के खिलाफ प्रचार करेंगे. वो सरकार की असंवेदनशीलता के बारे में लोगों को बताएंगे. बलकौर सिंह ने सरकार के मंत्रियों पर झूठे वादे करने का आरोप लगाया. उन्होंने कहा कि उनके बेटे सिद्धू के प्रति सरकार ने जो नीति अपनाई है उसकी सारी सच्चाई वो लोगों तक लेकर जाएंगे.
सिद्धू के पिता ने सरकार पर लगाए आरोप
सिद्धू मूसेवाला के पिता बलकौर सिंह ने कहा कि जब वो विधानसभा के बाहर धरने पर बैठे थे, तो मंत्री कुलदीप सिंह धालीवाल ने उन्हें भरोसा दिया था कि सरकार सिद्धू की मौत को लेकर गंभीर है, 20 मार्च के बाद उनकी सीएम भगवंत मान के साथ मुलाकात करवाएंगे लेकिन अभी तक मुख्यमंत्री ने उनसे कोई मुलाकात नहीं की है. उनसे कोई संपर्क नहीं किया गया.
‘इंसाफ की लड़ाई रहेगी जारी’
बलकौर सिंह ने कहा कि जब तक उनके बेटे को इंसाफ नहीं मिल जाता उनकी लड़ाई जारी रहेगी. वो गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई के खिलाफ अपनी लड़ाई जारी रखेंगे. उन्होंने कहा कि वो बार-बार मिलने वाली धमकियों से भी डरने वाले नहीं है. वो आखिरी सांस तक लड़ते रहेंगे.
बरसी पर रचा षडयंत्र
बलकौर सिंह ने कहा कि उनके बेटे सिद्धू मूसेवाला की पहली बरसी पर सरकार की तरफ से षड्यंत्र रचा गया ताकि ज्यादा लोग बरसी ना पहुंच पाए. सरकार के षड्यंत्र की वजह से उनके बेटे की बरसी पर दूसरी बार मौत हुई है.
नवजोत सिंह सिद्धू आज करेंगे मुलाकात
वहीं आपकों बता दें कि सिद्धू मूसेवाला को राजनीति में लाने नवजोत सिंह सिद्धू आज उनके परिवार से मिलने मूसा गांव पहुंचेंगे. सिद्धू के जेल जाने के बाद 9 दिन बाद मूसेवाला की हत्या कर दी गई थी. जेल में होने की वजह से वो मूसेवाला के परिवार से नहीं मिल पाए थे.