Sonipat Murder: बेटी को फोन पर बात देख खौला खून, पिता ने पकड़े हाथ और मां ने उतार दिया मौत के घाट
सोनीपत जिले के गांव असदपुर में 30 अप्रैल को नाबालिग लड़की की मौत के मामले में बड़ा खुलासा हुआ है. मां-बाप ने ही बेटी को गला दबाकर मौत के घाट उतारा था, आरोपी मां-बाप को गिरफ्तार कर लिया गया है.
Haryana News: हरियाणा के सोनीपत जिले में 13 साल की लड़की की मौत के मामले में बड़ा खुलासा हुआ है. पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट से पता चला है कि नाबालिग की हत्या की गई थी. हत्या करने वाले कोई और नहीं बल्कि खुद उसके मां-बाप थे. नाबालिग बेटी को फोन पर लड़के से बात करता देख मां और सौतेले बाप ने उसकी हत्या की साजिश रची. पिता ने नाबालिग बेटी के हाथ पकड़े और मां ने उसका गला घोंट दिया. हत्या के बाद दोनों अपने काम पर चले गए. हत्या के खुलासा होने पर पुलिस ने आरोपी मां-बाप को गिरफ्तार कर लिया.
30 अप्रैल को हुई थी नाबालिग की हत्या
सोनीपत जिले के राई थाना क्षेत्र के गांव असदपुर में मध्यप्रदेश के टीकमगढ़ गांव का गंगाराम पिछले करीब साढ़े तीन साल से किराए पर रह रहा है. साथ में उसकी पत्नी और 2 बच्चे भी रहते है. गंगाराम राजमिस्त्री का काम करता है तो उसकी पत्नी मजदूरी करती थी. गंगाराम की पत्नी शोभा से दूसरी शादी हुई थी. करीब डेढ़ माह पहले शोभा ने अपने पहले पति से हुई बेटी नीतू को भी अपने पास बुला लिया और गांव के ही सरकारी स्कूल में उसका दाखिला करा दिया. 30 अप्रैल को नीतू की मौत हो गई. पिता ने पुलिस को बताया कि उसकी बेटी ने किताबें मांगी थी उसके पास खुल्ले पैसे नहीं थे तो वो अपनी पत्नी के साथ काम पर चले गए उन्होंने बेटी को आने के बाद किताबें दिलाने की बात कहीं. लेकिन जब उसकी पत्नी शोभा घर लौटी तो बेटी को घर में मृत हालत में पाया. पुलिस कार्रवाई की दौरान माता-पिता ने बच्ची का पोस्टमार्टम करवाने से मना कर दिया.
पुलिस ने ऐसे किया खुलासा
पोस्टमार्टम करवाने से मना करने पर पुलिस को शक हुआ तो पुलिस ने मृतक 13 वर्षीय नीतू का पोस्टमार्टम करवाया तो गला घोंटकर हत्या करने की पुष्टि हुई. पुलिस ने जब आरोपी मां-पिता से सख्ती से पूछताछ की तो उन्होंने बताया कि नीतू गांव से आने के बाद फोन पर एक लड़के से बात करती थी और ना ही उनका कहना मानती थी. वो बेटी से इतने परेशान हो गए थे कि उसकी हत्या की साजिश रचनी पड़ी. आरोपी गंगाराम ने पुलिस को बताया कि उसने बेटी के हाथ पकड़े और मां शोभा ने बेटी को गला दबाकर मार दिया.
यह भी पढ़ें: Petrol Diesel Price in Gurugram: सस्ता हो गया पेट्रोल-डीजल, गुरुग्राम में अब 1 लीटर तेल के लिए चुकाने होंगे इतने रुपए