Paris Olympics 2024 News: पेरिस ओलंपिक 2024 में भारतीय पहलवान व‍िनेश फोगाट ने इतिहास रच दिया है. उन्होंने फाइनल में एंट्री कर एक मेडल पक्का कर लिया है. व‍िनेश ने महिला 50 किग्रा फ्रीस्टाइल इवेंट में क्यूबा की रेसलर युसनेइलिस गुजमैन को 5-0 से हराकर फाइनल में जगह बनाई है. विनेश के पास भारत की पहली ओलंपिक चैंपियन रेसलर बनने का मौका है. पेरिस ओलंपिक में हिस्सा लेने से पहले व‍िनेश फोगाट ने भारतीय कुश्ती संघ के पूर्व अध्यक्ष बृजभूषण शरण सिंह के यौन उत्पीड़न के खिलाफ लंबी लड़ाई लड़ी है. इसको लेकर भारतीय पहलवान बजरंग पूनिया की प्रतिक्रिया आई है.


बजरंग पूनिया ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट 'एक्स' पर पोस्ट कर लिखा, "विनेश की जीत पर समझ नहीं पा रहा हूं कि कैसे रिएक्ट करूं. पहली बार समझ नहीं लग रहा कि हम खुश हो रहे हैं या रो रहे हैं. सारा भारत ही इस मेडल की बाट देख रहा है. हर किसी की आंखें नम हैं. ऐसा लग रहा है जैसे विनेश अकेली नहीं बल्कि सारे ही देश की सभी महिलाएं लड़ रही हों. विनेश, आप सच में ही रिकॉर्ड कायम करने के लिए पैदा हुई हैं. इतनी मुश्किलें झेलने के बाद भी आप लक्ष्य पर आंख गराएं बैठी हो. हमारी यही दुआ है कि बस ये सोना भारत आए.ठ


वहीं एक यू-ट्यूब चैनल से बातचीत के दौरान बजरंग पूनिया ने कहा, "मैं ये देख रहा हूं किस टाइम बधाई देने के लिए फोन जाएगा. व‍िनेश फोगाट दोबारा से देश की बेटी बन गई है. जंतर-मंतर पर जिनके लिए एक शब्द नहीं निकल पाया, वो बधाई संदेश अब कैसे पहुंचेंगे. ये भी देखने योग्य होगा. पूरा देश उस चीज को देख रहा है."


महावीर फोगाट की भी आई थी प्रतिक्रिया
वहीं व‍िनेश फोगाट की जीत पर महावीर फोगाट की प्रतिक्रिया आई थी. उन्होंने कहा कि विनेश की जीत बृजभूषण शरण सिंह के मुंह पर तमाचा है. हमारी बेटी ने जो किया वो बृजभूषण शरण सिंह कभी नहीं कर सकते. उन्होंने विनेश का काफी नुकसान किया, लेकिन देश की जनता विनेश के साथ है.


यह भी पढ़ें:विनेश फोगाट ने पेरिस ओलंपिक में रचा इतिहास तो कांग्रेस बोली, 'बृजभूषण शरण सिंह ने...'