Paris Olympics 2024 News: भारतीय पहलवान व‍िनेश फोगाट महिला कुश्ती के फाइनल में पहुंचने वाली पहली भारतीय महिला रेसलर बन गई है. उन्होंने अपना सिल्वर मेडल पक्का कर लिया है. इसके साथ ही उनके पास गोल्ड मेडल जीतने का सुनहरा मौका है. इसको लेकर हरियाणा बीजेपी के तमाम नेताओं की प्रतिक्रिया आ रही है.


हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री और केंद्रीय मंत्री मनोहर लाल खट्टर ने 'एक्स' पर पोस्ट कर लिखा कि पेरिस ओलंपिक की 50 किलोग्राम कुश्ती प्रतिस्पर्धा के सेमीफाइनल में ऐतिहासिक जीत दर्ज कर फाइनल में जगह बनाने वाली महिला पहलवान विनेश फोगाट को हार्दिक बधाई. फाइनल मुकाबले में भी आप इसी तरह शानदार प्रदर्शन कर जीत हासिल करें यही कामना है.


बबीता फोगाट ने भी दी जीत की बधाई


वहीं भारतीय पहलवान और बीजेपी नेता बबीता फोगाट ने बधाई देते हुए लिखा, "विनेश फोगाट महिला कुश्ती में ओलंपिक के फाइनल में पहुंचने वाली पहली भारतीय महिला पहलवान बनी. फाइनल में जीत के लिए अनंत शुभकामनाएं."


दरअसल, बीजेपी नेता बृजभूषण शरण सिंह के खिलाफ भारतीय महिला खिलाड़ियों ने यौन उत्पीड़न का आरोप लगाया थे. इसको लेकर दिल्ली के जंतर-मंतर पर खिलाड़ियों ने लंबे समय तक धरना भी दिया था. इस दौरान हरियाणा बीजेपी के नेता किसी मुद्दे पर बोलने से कतराने थे. लेकिन, अब विनेश की जीत के बाद बीजेपी नेताओं की लगातार प्रतिक्रिया आ रही है.


इस पर भारतीय पहलवान बजरंग पूनिया ने भी तंज कसा है. उन्होंने कहा कि विनेश फोगाट दोबारा देश की बेटी बन गई है. जंतर मंतर पर जिनके लिए एक शब्द नहीं निकल पाया, वो बधाई संदेश अब कैसे पहुंचेंगे.


कांग्रेस की भी आई प्रतिक्रिया
रोहतक से लोकसभा सांसद दीपेंद्र सिंह हुड्डा ने 'एक्स' पर पोस्ट कर लिखा, "विनेश, 140 करोड़ देशवासी इस पल का बेसब्री इंतजार कर रहे थे. मेरी बहन आज आपने हमें इतना गौरवान्वित कर दिया जिसका अंदाजा भी नहीं लगाया जा सकता…अब गोल्ड ले कर आना."


यह भी पढ़ें: ‘जंतर-मंतर पर जिनके लिए एक...’, विनेश फोगाट की जीत पर बजरंग पूनिया ने किस पर किया तंज?