Paris Olympics 2024 News: मनु भाकर और सरबजोत सिंह ने पेरिस ओलंपिक 10 मीटर एयर पिस्टल मिश्रित टीम में कांस्य पदक जीत लिया. मनु भाकर ने इसके पहले 10 मीटर एयर पिस्टल में व्यक्तिगत कांस्य भी जीता था और इसके साथ ही एक ही ओलंपिक में दो पदक जीतने वाली वह पहली भारतीय एथलीट बन गई हैं. उनकी जीत से हरियाणा में उनके परिवार में जश्न का माहौल है. उनके माता-पिता ने मीडिया से बातचीत में अपनी खुशी जाहिर की.


मनु भाकर की मां सुमेधा भाकर ने एएनआई से बातचीत में अपनी खुशी जाहिर करते हुए कहा, ''जसपाल सर का साथ नहीं होता तो हमलोग यहां नहीं पहुंच पाते. हमारा विकास रुका हुआ था. जसपाल सर का साथ मिला तो देखिए मनु ने क्या बल्ले-बल्ले कर दी. बहुत ही तारीफ और प्रशंसा की बात है.''


बेटी से मिलकर कहेंगी यह बात
अपनी बेटी के लिए क्या खाना बनाएंगी? इस पर मनु भाकर की मां ने कहा, ''जब उसे लेने जाउंगी तब वो जो कहेगी वो बनाकर एयरपोर्ट लेकर जाउंगी. आलू पराठे लेकर मनु को लेकर जाउंगी.'' बेटी से मिलकर उसे क्या कहना चाहती हैं? सुमेधा भाकर ने कहा, ''बस मैं ये कहूंगी कि जो मैं चाहती थी वो तुमने करके दिखा दिया.''






 मनु की सफलता का श्रेय पिता ने किसे दिया?
उधर, मनु के पिता बालकृष्ण भाकर ने भी मीडिया से बात की. उन्होंने कहा, ''जिस तरह सभी जोश में हैं मैं भी बहुत खुश हूं. पूरे देश के लिए खुशखबरी है. सभी देशावासियों का धन्यवाद देता हूं जिन्होंने मनु का साथ दिया और कठिन वक्त में उसकी मदद की.'' बेटी से क्या बात हुई? इस पर उन्होंने कहा, ''कल मैच के बाद बात हुई थी तो गोल्ड मेडल तक नहीं पहुंच पाई. उसने कहा था कि एक गलत शॉट हो गया तो उम्मीद है आगे अच्छा करूंगी. मुझसे ज्यादा पत्नी ने मेहनत की है. नेवी की नौकरी में हूं तो समुंदर में जाना होता है. सभी श्रेय मेरी पत्नी को जाता है.''


ये भी पढ़ें- 'राहुल गांधी से प्रार्थना है कि महाभारत...', नेता प्रतिपक्ष पर भड़के अनिल विज