Paris Olympics 2024: पेरिस ओलंपिक 2024 में मनु भाकर ने इतिहास रच दिया है. मनु भाकर एक ही ओलंपिक्स गेम्स में दो मेडल जीतने वाली पहली महिला बन गई हैं. मंगलवार (30 जुलाई) को मनु भाकर और सरबजोत सिंह ने 10 मीटर एयर पिस्टल मिक्स्ड टीम इवेंट में ब्रॉन्ज मेडल हासिल किया. इससे पहले मनु भाकर ने 10 मीटर एयर पिस्टल के सिंगल इवेंट में भी ब्रॉन्ज पदक अपने नाम किया था.


मनु भाकर और सरबजोत सिंह की इस कामयाबी पर रणदीप सिंह सुरजेवाला ने खुशी जाहिर की है. उन्होंने अपने सोशल मीडिया अकाउंट एक्स पर पोस्ट कर लिखा है, 'मनु भाकर-सरबजोत ने जीता एक और कांस्य पदक! सरबजोत की मेहनत, मां की दुआएं और देशवासियों की शुभकामनाएं रंग लाईं. एक ओलंपिक में दो पदक जीतकर छा गई, हमारी छोरी! इतिहास रचना, इसी को कहते हैं.'






वहीं, दीपेंद्र सिंह हुड्डा ने सोशल मीडिया पोस्ट में लिखा, 'मान गए मनु! कमाल कर दिया सरबजोत! मनु भाकर और सरबजोत सिंह की जोड़ी ने 10 मीटर एयर पिस्टल इवेंट में एक और कांस्य पदक भारत की झोली में डाला. झज्जर की बेटी और अंबाला के बेटे ने मिलकर इतिहास रच दिया. बहुत-बहुत बधाई.'


हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री और मौजूदा केंद्रीय मंत्री मनोहर लाल खट्टर ने भी मनि भाकर और सरबजोत सिंह को बधाइयां देते हुए लिखा, 'एक और ऐतिहासिक क्षण! मनु भाकर और सरबजोत सिंह ने 10 मीटर एयर पिस्टल मिश्रित युगल स्पर्धा में कांस्य पदक जीतकर पूरे देश को फिर से गौरान्वित किया है. अपने अथक परिश्रम से आप दोनों ने ये साबित कर दिया कि असंभव कुछ भी नहीं. जीत की ढेरों बधाई एवं शुभकामनाएं.'






आम आदमी पार्टी ने भी जताई खुशी
मनु भाकर और सरबजोत सिंह की कामयाबी पर आम आदमी पार्टी की ओर से भी पोस्ट किया गया. लिखा, 'भारत माता की जय. पेरिस ओलम्पिक के 10 मीटर एयर पिस्टल मिश्रित टीम स्पर्धा में भारतीय निशानेबाज मनु भाकर और सरबजोत सिंह ने कांस्य पदक जीतकर पूरे देश का सिर गर्व से ऊंचा किया है. दोनों खिलाड़ियों को ढेरों शुभकामनाएं.'


हरियाणा के बेटे-बेटी ने रचा इतिहास
जानकारी के लिए बता दें कि मनु भाकर हरियाणा के झज्जर से आती हैं तो वहीं सरबजोत सिंह अंबाला के रहने वाले हैं. दोनों चंडीगढ़ के डीएवी कॉलेज के स्टूडेंट रहे हैं. 


यह भी पढ़ें: राजस्थान सरकार का बड़ा फैसला, स्कूलों में धारा-370 हटने की सालगिरह पर मनेगा जश्न