Paris Olympics 2024: भारतीय पुरुष हॉकी टीम ने शानदार प्रदर्शन करते हुए पेरिस ओलंपिक 2024 के सेमीफाइनल में जगह बना ली है. भारत ने ग्रेट-ब्रिटेन को पेरिस ओलंपिक की हॉकी प्रतियोगिता के क्वार्टर फाइनल में रविवार (4 अगस्त) को शूटआउट में 4-2 से हरा दिया. इंडियन हॉकी टीम के बेहतर प्रदर्शन को लेकर देशभर से बधाइयां दी जा रही है.


पंजाब के मुख्यमंत्री और आम आदमी पार्टी के नेता भगवंत मान ने भी पेरिस ओलंपिक 2024 के सेमीफाइनल में जगह बनाने के लिए इंडियन हॉकी टीम को बधाई दी. उन्होंने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर लिखा, ''ब्रिटेन के ख़िलाफ़ शानदार जीत, चक दे इंडिया.''






न्यूज एजेंसी आईएएनएस के मुताबिक पेरिस ओलंपिक 2024 में भारत और ब्रिटेन की टीमें निर्धारित 60 मिनट तक 1-1 की बराबरी पर रहीं. इसके बाद शूटआउट के जरिए विजेता टीम का फैसला किया गया है. पीआर श्रीजेश एक बार फिर अपनी स्मार्ट गोलकीपिंग की वजह से टीम इंडिया की जीत के हीरो रहे. शूटआउट में टीम इंडिया ने अपने चार निशाने साधे, जबकि ग्रेट-ब्रिटेन की टीम दो निशाने ही लगा सकी.


पिछले टोक्यो ओलंपिक में कांस्य पदक जीतने वाले भारत ने इस जीत के साथ सेमीफाइनल में जगह बना ली है. जीतने के बाद भारतीय खिलाड़ी और समर्थक खुशी से झूम उठे. 1972 म्यूनिख ओलंपिक के बाद यह पहला मौका जब भारत लगातार दो ओलंपिक के सेमीफाइनल में पहुंचा है. मैच के पहले 15 मिनट गोलरहित रहे. दोनों ही टीमों ने एक दूसरे को कड़ी टक्कर दी.


इसके बाद मैच के दूसरे क्वार्टर में भारतीय हॉकी टीम ने शानदार वापसी की है. कप्तान हरमनप्रीत सिंह ने गोल करके भारत को ग्रेट ब्रिटेन के खिलाफ 1-0 से आगे कर दिया । हालांकि, ये बढ़त ज्यादा देर तक भारत के पक्ष में नहीं रही और ली मोर्टन ने गोल करके ग्रेट ब्रिटेन को 1-1 की बराबरी दिला दी.


हाफटाइम तक स्कोर 1-1 से बराबरी पर रहा और अंत तक दोनों ही टीमें स्कोर आगे बढ़ाने में सफल नहीं रही. अपना आखिरी ओलंपिक खेल रहे पीआर श्रीजेश ने एक बार फिर अपने अनुभव का पूरा फायदा उठाते हुए शानदार प्रदर्शन किया.


ये भी पढ़ें: