'छोरी ने लट्ठ गाड़ दिए...', विनेश फोगाट की जीत पर भारतीय पहलवानों ने ऐसे दी बधाई
Vinesh Phogat News: विनेश फोगाट ने इस मुकाबले में चैंपियन सुसाकी को हराया है. चार बार की विश्व चैम्पियन सुसाकी ने टोक्यो ओलंपिक में स्वर्ण पदक जीता था.
Paris Olympics 2024: पेरिस ओलंपिक में भारतीय पहलवान विनेश फोगाट ने भारत का मान बढ़ाया है. उन्होंने महिला 50 किग्रा कुश्ती के अंतिम 16 मैच में मंगलवार को जापान की युई सुसाकी को 3-2 हरा कर बड़ा उलटफेर किया है. वहीं उनकी इस जीत उन्हें बधाई देने वालों का तांता लग गया है. साक्षी मलिक से लेकर बजरंग पूनिया तक सभी ने उन्हें बधाई दी है.
पहलवान विनेश फोगाट की जीत पर पहलवान साक्षी मलिक ने कहा, "बहुत बढ़िया विनेश फोगाट. ओलंपिक की मौजूदा चैंपियन को रोमांचक मुकाबले में हराया." इसके अलावा रेसलर बजरंग पूनिया ने कहा, "कमाल कर दिया लड़की ने." वहीं बॉक्सर विजेंद्र सिंह ने कहा, "छोरी ने लट्ट गाढ़ दिया."
बता दें कि विनेश फोगाट ने इस मुकाबले में चैंपियन सुसाकी को हराया है. चार बार की विश्व चैम्पियन सुसाकी ने टोक्यो ओलंपिक में स्वर्ण पदक जीता था. विनेश के खिलाफ मुकाबले में आखरी कुछ सेकेंड से पहले उनके पास 2-0 की बढ़त थी. अपना तीसरा ओलंपिक खेल रही विनेश ने अपने अनुभव का पूरा इस्तेमाल कर आखिरी कुछ सेकेंड में जापान की चैम्पियन पहलवान को टेकडाउन कर जीत हासिल की.
जापान ने इसके खिलाफ अपील भी की लेकिन रेफरी ने वीडियो रीप्ले देखने के बाद उसे खारिज कर दिया. विनेश पहली बार 50 किग्रा में चुनौती पेश कर रही है. इससे पहले वह 53 किग्रा में खेलती थी. विनेश शुरुआती एक मिनट मे सुसाकी कोई पकड़ बनाने का कोई मौका नहीं दिया. सुसाकी हालांकि दूसरे मिनट में बढ़त बनाने में सफल रही।विनेश ने सुसाकी की आक्रमण का अपनी मजबूत रक्षण से शानदार जवाब दिया.
दूसरे पीरियड में भी सुसाकी विनेश की रक्षण को भेदने में सफल नहीं रही लेकिन उन्होंने एक अंक हासिल कर 2-0 की बढ़त बना ली. विनेश ने अपना सर्वश्रेष्ठ आखिरी कुछ सेकेंडों के लिए बचा रखा था और उनके अचानक से अपनाये गये आक्रामक रवैये ने जापान की पहलवान को संभलने का मौका नहीं दिया.