पेरिस ओलंपिक: मनु भाकर ने जीता मेडल तो नेताओं ने कहा- 'छा गई, हरियाणा की छोरी!'
Manu Bhaker Won Bronze Medal: पेरिस ओलंपिक में मनु भाकर ने 10 मीटर महिला एयर पिस्टल इवेंट में देश के लिए कांस्य पदक जीता है. इसके बाद से ही उन्हें बधाइयों का दौर जारी है.
Peris Olympic 2024: पेरिस ओलंपिक में मनु भाकर ने 10 मीटर महिला एयर पिस्टल इवेंट में देश के लिए कांस्य पदक जीता है. इसके बाद बधाइयों का तांता लग गया है. हरियाणा के मुख्यमंत्री से लेकर कांग्रेस नेता उन्हें बधाई दे रहे हैं. मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने बधाई देते हुए कहा कि आखिरकार वो सपना सच हुआ जिसकी उम्मीद पूरे देश को हरियाणा की धाकड़ बेटी से थी.
उन्होंने आगे लिखा, ''देश की नाज़ महिला शूटर मनु भाकर ने पेरिस में अपना दम दिखा दिया है. मनु भाकर ने पेरिस ओलंपिक में 10 मीटर महिला एयर पिस्टल इवेंट में देश के लिए कांस्य पदक जीता. 22 साल की मनु भाकर ने आज वो कर दिखाया है, जिस पर पूरे देश और हरियाणा प्रदेश को गर्व है. हर हरियाणवी का सीना आज गर्व से चौड़ा हो गया है।हरियाणा की दमदार और साहसी बेटी को बहुत-बहुत बधाई.
छा गई, हरियाणा की छोरी !
— Randeep Singh Surjewala (@rssurjewala) July 28, 2024
देश का तिरंगा बुलंद करने वाली, हरियाणा की बेटी @realmanubhaker को ढेरों शुभकामनाएँ।
वर्षों की बेजोड़ मेहनत रंग लाई। टोक्यो ओलंपिक से पैरिस ओलंपिक तक मेहनत का जज्बा, असीम धैर्य व पक्के इरादों ने कामयाबी की बुलंदियों तक पहुँचाया।
हमें और देश को गर्व है… pic.twitter.com/z6w5xvJfN3
इसके अलावा हरियाणा कांग्रेस के वरिष्ठ नेता रणदीप सुरजेवाला ने भी मनु भाकर को जीत की बधाई दी. उन्होंने एक्स हैंडल पर लिखा, "छा गई, हरियाणा की छोरी! देश का तिरंगा बुलंद करने वाली, हरियाणा की बेटी मनु भाकर को ढेरों शुभकामनाएं. वर्षों की बेजोड़ मेहनत रंग लाई. टोक्यो ओलंपिक से पैरिस ओलंपिक तक मेहनत का जज्बा, असीम धैर्य व पक्के इरादों ने कामयाबी की बुलंदियों तक पहुंचाया. हमें और देश को गर्व है आप पर."
सुरजेवाला के अलावा कांग्रेस सांसद और दिग्गज नेता दीपेंद्र हुड्डा ने भी मनु भाकर को पदक जीतने पर बधाई दी. उन्होंने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर लिखा, "मनु भाकर, सबसे धाकड़! पेरिस में पहला मेडल जीतकर भारत की झोली में डालने वाली देश की खिलाड़ी बेटी मनु भाकर ने ओलंपिक का विधिपूर्वक शुभारंभ कर दिया है. मेरे लिए ये गर्व की बात है कि मनु मेरे लोकसभा क्षेत्र रोहतक से आती हैं. हमें अपने शानदार खिलाड़ियों पर नाज़ है.जय हिंद."
ये भी पढ़ें