सीएम भगवंत मान ने हॉकी खिलाड़ियों को बांटे 1-1 करोड़ के चेक, बिना मेडल लौटने वालों को भी मिले इतने लाख
Punjab News: पेरिस ओलंपिक में ब्रॉन्ज मेडल जीतने वाली हॉकी टीम के 8 खिलाड़ियों को सीएम मान ने एक-एक करोड़ रुपये दिए. वहीं उन्हें नशे के खिलाफ ब्रांड एंबेसडर बनाने का ऐलान भी किया.
Punjab News: पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान ने आज पेरिस ओलंपिक में हिस्सा लेने वाले प्रदेश के 19 खिलाड़ियों को सम्मानित किया. ब्रॉन्ज मेडल जीतने वाली हॉकी टीम के आठ खिलाड़ियों को सीएम मान ने एक-एक करोड़ रुपये दिए. इसले अलावा ओलंपिक में भाग लेने वाले पंजाब के 11 खिलाड़ियों को 15-15 लाख रुपये दिए गए. इस दौरान सीएम मान ने कहा कि हॉकी टीम के चार खिलाड़ी पंजाब पुलिस में है. इन खिलाड़ियों को प्रमोशन भी दिया जाएगा. हॉकी टीम के खिलाड़ियों को नशे के खिलाफ ब्रांड एंबेसडर भी बनाया जाएगा.
सीएम मान ने आगे कहा कि हॉकी खिलाड़ियों को ब्रांड एंबेसडर बनकर युवाओं को नशा छोड़ने का संदेश देंगे. उन्हें समझाएंगे कि नशा छोड़ो और खेलों की तरफ रुख करों. मेडल लाने पर उन्हें सरकार नौकरी भी दी जाएगी. ब्रांड एंबेसडर की स्ट्रगल कहानियों को लोगों के साथ शेयर किया जाएगा. क्योंकि सोने की दुकान में गहने तो सबको अच्छे लगते है लेकिन वो भट्टी से निकले कैसे हैं उसे कोई नहीं जानता.
CM मान बोले मोबाइल पर देखा था मैच
सीएम मान ने कार्यक्रम के दौरान संबोधित करते हुए बताया कि जिस दिन टीम इंडिया का मैच था उनकी दो रैलियां थी. उन्होंने रेस्ट हाउस में मोबाइल पर मैच देखा था. वे पंजाब में एक बड़ा हॉकी टूर्नामेंट कराना चाहते है और इसके लिए टीम इंडिया को स्पॉन्सर भी करना चाहती है लेकिन 2036 तक इसकी जिम्मेदारी उड़ीसा के पास है.
वहीं सीएम मान ने अब पंजाब में खेलों में जोन बनाए जाएंगे. लुधियाना में एथलेटिक्स का जोन, फुटबाल के लिए माहलपुर में, बॉक्सिंग के लिए सुनाम में और हॉकी के लिए जालंधर में जोन बनाए जाएंगे. खेलों के प्रति पंजाब सरकार अपने दरवाजे खुले रखेगी. खिलाड़ियों को नौकरी भी मिलेगी और नौकरी पर लगे खिलाड़ियों को प्रमोशन भी मिलेंगे. वहीं कार्यक्रम के दौरान हॉकी टीम के कप्तान हरमनप्रीत ने कहा कि खुशी की बात है कि पंजाब में खेलों को बढ़ावा दिया जा रहा है.
यह भी पढ़ें: Video: जब CM नायब सिंह सैनी ने अचानक रोका काफिला... टी स्टॉल पर खुद बनाई चाय