Punjab News: पंजाब के पूर्व CM प्रकाश सिंह बादल अस्पताल में भर्ती, जानें- कैसी है तबीयत?
Parkash Singh Badal Health Update: सांस लेने में तकलीफ की शिकायत के बाद पंजाब के पूर्व सीएम प्रकाश सिंह बादल को अस्पताल में भर्ती किया गया है. केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने फोन कर उनका हाल जाना.
Parkash Singh Badal Hospitalized: पंजाब (Punjab) के पूर्व मुख्यमंत्री और शिरोमणि अकाली दल (Shiromani Akali Dal) के संरक्षक प्रकाश सिंह बादल की तबीयत बिगड़ने के बाद उन्हें मोहाली (Mohali) के फोर्टिस अस्पताल (Fortis Hospital) में भर्ती कराया गया है. सांस लेने में तकलीफ की शिकायत के बाद प्रकाश सिंह बादल को अस्पताल में भर्ती कराया गया. बादल को ऑब्जर्वेशन में रखा गया है. फिलहाल हालत स्थिर बताई गई है.
केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने सुखबीर सिंह बादल को फोन किया और प्रकाश सिंह बादल का हाल-चाल जाना. गृह मंत्री अमित शाह ने अमित शाह ने ट्वीट किया, "यह जानकर चिंता हुई कि दिग्गज नेता प्रकाश सिंह बादल जी अस्वस्थ हैं और अस्पताल में भर्ती हैं. सुखबीर सिंह बादल से उनके स्वास्थ्य के बारे में फोन पर चर्चा की. मैं ईश्वर से उनके शीघ्र स्वस्थ होने की प्रार्थना करता हूं."
पिछले साल जून में भी अस्पताल में कराया गया था भर्ती
वहीं अस्पताल के सूत्रों ने कहा कि डॉक्टर्स की ओर से 95 साल के प्रकाश सिंह बादल की स्वास्थ्य स्थिति पर नजर रखी जा रही है. प्रकाश सिंह बादल को रविवार को अस्पताल में भर्ती कराया गया था. पांच बार पंजाब के मुख्यमंत्री रह चुके बादल को पिछले साल जून में उदर रोग और दमा संबंधी समस्याओं की शिकायत के बाद अस्पताल में भर्ती कराया गया था.
डॉक्टरों ने प्रकाश सिंह बादल को दी थी ये सलाह
फरवरी 2022 में उन्हें कोविड-19 के बाद की स्वास्थ्य जांच के लिए मोहाली स्थित एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया था. इस दौरान उनके हृदय और फेफड़े की जांच भी हुई थी. कोरोना वायरस से संक्रमित पाए जाने के बाद जनवरी 2022 में उन्हें लुधियाना स्थित एक अस्पताल में भर्ती कराया गया था. शिअद संरक्षक को डॉक्टरों ने सलाह दी थी कि वह खासकर कोरोना वायरस संक्रमण के बाद नियमित तौर पर एहतियाती जांच कराते रहें.
ये भी पढ़ें- Punjab: अमृतपाल सिंह की पत्नी को एयरपोर्ट पर रोके जाने से अकाल तख्त के जत्थेदार नाराज, बोले- 'सरकार को इस...'