Punjab News: पंजाब के पूर्व सीएम और शिरोमणि अकाली दल के नेता रहे प्रकाश सिंह बादल का मंगलवार को निधन हो गया. उनके निधन पर राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू, उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, लोकसभा स्पीकर ओम बिरला समेत कई नेताओं ने शोक व्यक्त किया.  बादल के निधन के बाद बीजेपी के वरिष्ठ नेता लालकृष्ण आडवाणी ने उनको श्रद्धांजलि देते हुए उन्हें पंजाब की राजनीति का अगुआ बताया और कहा कि वह एक जमीनी नेता थे और राज्य के विकास के लिए अथक परिश्रम करके उन्होंने खुद को जनता का प्रिय बना लिया. आडवाणी ने अपने शोक संदेश में कहा, ‘‘पंजाब के पूर्व मुख्यमंत्री की पार्टी शिरोमणि अकाली दल बीजेपी के सबसे पुराने सहयोगियों में से एक थी और उसने 1990 के दशक में बीजेपी के साथ मिलकर केंद्र में राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन की सरकार बनाने में अहम भूमिका निभाई.


आडवाणी ने की बादल की प्रशंसा
आडवाणी ने अपने शोक में आगे कहा कि मैंने उनके साथ एक लंबा और गहरा जुड़ाव साझा किया और मैं किसानों और समाज के कमजोर वर्गों के कल्याण के लिए उनकी सादगी और प्रतिबद्धता के लिए उनकी प्रशंसा करता हूं. बीजेपी नेता ने बादल के परिवार के प्रति गहरी संवेदना व्यक्त की.


पीएम मोदी समेत इन नेताओं मे जताया दुख
पंजाब के पूर्व मुख्यमंत्री प्रकाश सिंह बादल का 95 साल की उम्र में निधन हो गया है. उनके निधन पर देश के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने ट्वीट कर दुख जताया. पीएम मोदी ने लिखा- प्रकाश सिंह बादल जी के निधन से अत्यंत दु:ख हुआ. वह भारतीय राजनीति की एक महान हस्ती थे, और एक उल्लेखनीय राजनेता थे जिन्होंने हमारे देश के लिए बहुत योगदान दिया. उन्होंने पंजाब की प्रगति के लिए अथक परिश्रम किया. केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने बादल के निधन पर दुख जताते हुए लिखा कि मुझे कई बार प्रकाश सिंह बादल साहब से मिलने का सौभाग्य मिला. उनका अद्वितीय राजनीतिक अनुभव सार्वजनिक जीवन में बहुत मददगार था और सुनने में हमेशा आनंद आता था। उन मुलाकातों की यादें हमेशा मेरे साथ रहेंगी. शांति शांति शांति. 


लोकसभा अध्यक्ष ओम बिड़ला ने भी जताया दुख 
वही लोकसभा अध्यक्ष ओम बिड़ला ने भी ट्वीट कर दुख जताया बिड़ला ने लिखा कि पंजाब के पूर्व मुख्यमंत्री, पूर्व केंद्रीय मंत्री और वरिष्ठ राजनेता सरदार प्रकाश सिंह बादल जी के निधन पर शोक व्यक्त करता हूं. राजनीतिक और सामाजिक क्षेत्र में आमजन और किसानों के हित में आजीवन संघर्ष करते हुए उन्होंने समाज, प्रदेश और देश के विकास में महत्वपूर्ण योगदान दिया. 


यह भी पढ़ें: Parkash Singh Badal Passes Away: 1982 में क्यों गिरफ्तार किए गए थे प्रकाश सिंह बादल? अभी तक चल रहा है ये विवाद