Parkash Singh Badal Passes Away: पंजाब (Punjab) के पूर्व मुख्यमंत्री प्रकाश सिंह बादल का मंगलवार को 95 साल की उम्र में निधन हो गया. शिरोमणि अकाली दल (SAD) के वरिष्ठ नेता को सांस लेने में तकलीफ होने की शिकायत के बाद एक हफ्ते पहले मोहाली (Mohali) में फोर्टिस अस्पताल में भर्ती कराया गया था. पार्टी सूत्रों से प्राप्त जानकारी के अनुसार, बुधवार की सुबह 10:00 से 12:00 तक प्रकाश सिंह बादल का मृत शरीर पार्टी ऑफिस चंडीगढ़ में सेक्टर 28 में लाया जाएगा. यहां पर लोगों को उनके दर्शन करवाए जाएंगे. इसके बाद उन्हें उनके पैतृक गांव ले जाया जाएगा, जहां उनका अंतिम संस्कार किया जाएगा.


बादल गांव तक जाएगी अंतिम यात्रा


चंडीगढ़ के सेक्टर 28 स्थित पार्टी कार्यालय से प्रकाश सिंह बादल की अंतिम यात्रा शुरू होगी. अंतिम यात्रा चंडीगढ़ से शुरू होकर गांव बादल तक जाएगी. रास्ते में राजपुरा, पटियाला और उसके बाद संगरूर फिर बरनाला, रामपुरा, फूल और बठिंडा होते हुए उनका पार्थिव शरीर बादल गांव पहुंचेगा. पंजाब के पूर्व सीएम प्रकाश सिंह बादल का अंतिम संस्कार 27 अप्रैल को दोपहर 1 बजे गांव बादल में होगा. इसके लिए भी तैयारियां शुरू कर दी गई हैं.


कब-कब सीएम बने थे प्रकाश सिंह बादल?


बता दें कि प्रकाश सिंह बादल ने साल 1947 में राजनीति शुरू की थी. सबसे पहले उन्होंने सरपंच का चुनाव लड़ा और जीत हासिल की. वहीं साल 1957 में उन्होंने पहला विधानसभा चुनाव लड़ा. 1969 में उन्होंने दोबारा जीत हासिल की। 1969-70 तक वे पंचायत राज, पशु पालन, डेयरी आदि मंत्रालयों के मंत्री रहे. इसके अलावा वे 1970-71, 1977-80, 1997-2002 में पंजाब के मुख्यमंत्री बने. प्रकाश सिंह बादल 1972, 1980 और 2002 में विरोधी दल के नेता भी बने. 2022 का पंजाब विधानसभा चुनाव लड़ने के बाद वे सबसे अधिक उम्र के उम्मीदवार भी बने. हालांकि उन्हें हार का सामना करना पड़ा था.


ये भी पढ़ें- Parkash Singh Badal Died: प्रकाश सिंह बादल के निधन पर CM केजरीवाल ने जताया शोक, कहा- 'वाहेगुरू श्री चरणों में स्थान दें'