Haryana News: पंजाब के पूर्व सीएम और शिरोमणि अकाली दल के संरक्षक प्रकाश सिंह बादल का मंगलवार को 95 साल की उम्र में देहांत हो गया. पंजाब की सियासत के मजबूत स्तंभ माने जाने वाले बादल ने अपने राजनीतिक सफर में कई दिग्गज याराने बनाए. उनमें से एक नाम हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री ओमप्रकाश चौटाला का भी है. बादल और चौटाला के बीच लंबे समय से अच्छी दोस्ती रही. इंडियन नेशनल लोकदल की कई रैलियों में प्रकाश सिंह बादल मंच पर भी नजर आए और कई सीटों पर अकाली दल और इनेलो ने मिलकर चुनाव भी लड़ा. 


'बादल हमारे परिवार के मुखिया'


पूर्व सीएम प्रकाश सिंह बादल पूर्व उपप्रधानमंत्री चौधरी देवी लाल के करीबी रहे थे. दो दशक पहले देवीलाल के निधन के बाद बाद भी दोनों परिवारों के बीच संबंध और मजबूत हुए. पूर्व मुख्यमंत्री ओम प्रकाश चौटाला से भी अच्छे संबंध रहे. वहीं जेबीटी भर्ती घोटाले में चौटाला के जेल जाने के बाद भी बादल परिवार ने चौटाला परिवार का हमेशा साथ दिया. इनेलो महासचिव अभय सिंह चौटाला ने तो एक बार एक रैली के दौरान कहा भी था कि बादल साहब हमारे परिवार के मुखिया है जो निर्णय वे लेंगे हमे मंजूर होगा.


परिवार को टूटने से बचाने की कोशिश


जिस समय चौटाला परिवार में फूट पड़ी थी. दोनों अजय चौटाला इनेलो से अलग होकर जजपा बना रहे थे, उस समय बादल परिवार ने दोनों भाईयों के परिवारों को एक रखने का प्रयास किया. हालांकि दोनों परिवार अलग-अलग हो गए, लेकिन दोनों परिवारों को एक करने में बादल ने कोई कमी नहीं छोड़ी. इनेलो महासचिव अभय सिंह चौटाला ने ट्वीट कर बादल को श्रद्धांजलि देते हुए लिखा, 'शिरोमणि अकाली दल के संरक्षक, राजनीति के बाबा बोहड, पंजाब के पूर्व मुख्यमंत्री सरदार प्रकाश सिंह बादल जी के निधन के समाचार से मन को गहरा दुख हुआ है. यह हम सभी के लिए एक अपूर्णीय क्षति है. बादल साहब शक्ति और प्रेरणा के स्रोत थे. उनकी कमी हमेशा खलेगी. मैं इस दुखद घड़ी में उनके सुपुत्र सुखबीर सिंह बादल और पूरे परिवार के साथ गहरी संवेदना व्यक्त करता हूं.'


‘कभी न पूरी हो सकने वाली क्षति’


वहीं डिप्टी सीएम दुष्यंत चौटाला ने ट्वीट कर पूर्व सीएम बादल के निधन पर दुख जताते हुए लिखा-राजनीति के पुरोधा, महान स्वतंत्रता सैनानी, मेरे परदादा जी के साथी, पंजाब के पूर्व मुख्यमंत्री आदरणीय प्रकाश सिंह बादल साहब के निधन से हमें गहरा दुःख पहुंचा है. यह कभी न पूरी हो सकने वाली क्षति है. उन्होंने हमेशा हमारे परिवार पर अपना वात्सल्यपूर्ण आशीष बनाए रखा. ईश्वर महान आत्मा को अपने चरणों में निवास प्रदान करें। ॐ शांति !'


यह भी पढ़ें: अंतिम दर्शन के लिए चंडीगढ़ पार्टी कार्यालय पहुंचा प्रकाश सिंह बादल का पार्थिव शरीर, लोगों ने एंबुलेंस पर की पुष्पवर्षा