Parkash Singh Badal Died: सिर्फ 43 साल की उम्र में CM बने थे प्रकाश सिंह बादल लेकिन जनसंघ ने गिरा दी थी सरकार, पढ़ें- रोचक किस्सा
Parkash Singh Badal Death: प्रकाश सिंह बादल पहली बार मार्च 1970 में पंजाब के मुख्यमंत्री बने. प्रकाश सिंह बादल उस समय यह पद संभालने वाले सबसे कम उम्र के नेता थे. उस समय वे 43 साल के थे.
Parkash Singh Badal News: पंजाब (Punjab) के पूर्व मुख्यमंत्री और शिरोमणि अकाली दल (Shiromani Akali Dal) के संरक्षक प्रकाश सिंह बादल का मंगलवार शाम मोहाली (Mohali) के एक निजी अस्पताल में निधन हो गया. वे 95 साल के थे. बादल के परिवार में उनके बेटे और अकाली दल प्रमुख सुखबीर सिंह बादल और उनकी सांसद बेटी परनीत कौर हैं. प्रकाश सिंह बादल ने पंजाब के मुख्यमंत्री के पद को पांच बार संभाला.
प्रकाश सिंह बादल पहली बार मार्च 1970 में पंजाब के मुख्यमंत्री बने. प्रकाश सिंह बादल उस समय यह पद संभालने वाले सबसे कम उम्र के नेता थे. सिर्फ 43 साल की उम्र में बादल पंजाब के मुख्यमंत्री बने थे. अकाली दल और जनसंघ की सरकार उन्होंने करीब सवा साल तक चलाई. फिर हिंदी भाषा के मामले को लेकर जनसंघ ने समर्थन वापस ले लिया और सरकार गिर गई. इसके इसके बाद उन्होंने 4 बार और मुख्यमंत्री का पद संभाला. आखिरी बार लगातार 10 साल यानी 2 कार्यकाल, 2007 से 2012 और 2012 से 2017 तक उन्होंने मुख्यमंत्री का पद संभाला. तब तक उनकी उम्र 90 की हो चली थी और वे पंजाब ही नहीं, संभवत: देश के सबसे बुजुर्ग मुख्यमंत्री थे.
जब केंद्रीय मंत्री के पद से प्रकाश सिंह बादल ने दिया था इस्तीफा
यही नहीं जब साल 1977 में केंद्र में मोरारजी देसाई की जनता पार्टी की सरकार बनी, तो प्रकाश सिंह बादल उसमें केंद्रीय कृषि और किसान कल्याण मंत्री बनाए गए. हालांकि उन्होंने मार्च 1977 में पद संभाला और जून में इस्तीफा दे दिया. उसके बाद फिर हमेशा उन्होंने पंजाब में ही अपनी राजनीति को केंद्रित रखा.
बता दें कि सांस लेने में परेशानी के कारण प्रकाश सिंह बादल को एक सप्ताह पहले मोहाली के एक अस्पताल में भर्ती कराया गया था. उन्हें सोमवार को आईसीयू में रखा गया था. मंगलवार रात को अस्पताल में ही उन्होंने अंतिम सांस ली.
ये भी पढ़ें- Watch: पंजाब की राजनीति के 'पितामह', जब पीएम मोदी ने छुए थे प्रकाश सिंह बादल के पैर