Parkash Singh Badal Died: पंजाब के पूर्व मुख्यमंत्री और शिरोमणि अकाली दल के प्रमुख प्रकाश सिंह बादल (95) का मंगलवार को निधन हो गया. वह मोहाली के एक निजी अस्पताल में भर्ती थे. अस्पताल के अधिकारियों ने बताया कि बादल को मोहाली स्थित फोर्टिस अस्पताल में करीब एक सप्ताह पहले सांस लेने में परेशानी होने की शिकायत के बाद भर्ती कराया गया था. बादल ने रात करीब आठ बजे अंतिम सांस ली.


प्रकाश सिंह बादल देश के सबसे अनुभवी नेता थे. प्रकाश सिंह बादल आजादी से लेकर अब तक 76 साल की देश का राजनीति के गवाह रहे हैं. उनका सम्मान सभी दलों के नेता करते थे. प्रकाश सिंह बादल के राजनीतिक कद का अंदाजा इस बात से लगाया जा सकता है कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी भी सार्वजनिक मंच पर उनके पैर छूते थे.



पीएम मोदी के पैर छूने पर क्या बोले थे प्रकाश सिंह बादल?


साल 2019 के लोकसभा चुनाव के दौरान भी पीएम मोदी ने प्रकाश सिंह बादल के पैर छुए थे. दरअसल पीएम मोदी वाराणसी लोकसभा क्षेत्र के लिए अपना नामांकन पत्र दाखिल करने के बाद शिरोमणि अकाली दल के संरक्षक प्रकाश सिंह बादल के पैर छुए थे, जिसकी बहुत चर्चा हुई थी. इस दौरान बादल ने पीएम मोदी की तारीफ करते हुए कहा था, ''हिंदुस्तान के लोगों को यह सोचना है कि हमारा पीएम कौन हो? मोदी साहब के मुकाबले में कौन हो सकता है? ये जो गांधी है, ये जो जैसे हाथी और घोड़े का फर्क होता है, इतना फर्क है.''


5 बार पंजाब के मुख्यमंत्री रहे प्रकाश सिंह बादल


बता दें कि प्रकाश सिंह बादल 5 बार पंजाब के मुख्यमंत्री बने. उन्होंने लगातार 11 चुनाव जीते. पिछले साल यानी 2022 के पंजाब विधानसभा चुनाव में वह अपनी सीट लंबी से चुनाव हार गए थे. इसके बाद वे सियासी तौर पर ज्यादा सक्रिय नहीं रहे.


ये भी पढ़ें- Parkash Singh Badal Died: प्रकाश सिंह बादल के निधन पर CM मान सहित इन नेताओं ने जताया दुख