Parkash Singh Badal Health: अभी ICU में ही रहेंगे पंजाब के पूर्व CM प्रकाश सिंह बादल, अस्पताल ने जारी किया हेल्थ बुलेटिन
Parkash Singh Badal Health Update: 95 वर्षीय प्रकाश सिंह बादल को एक सप्ताह से अधिक समय से पहले सांस लेने में तकलीफ की शिकायत के बाद मोहाली के फोर्टिस अस्पताल में भर्ती कराया गया था.
Punjab News: पंजाब के पूर्व मुख्यमंत्री प्रकाश सिंह बादल अभी भी एक प्राइवेट अस्पताल के आईसीएयू में भर्ती हैं और डॉक्टर उनके स्वास्थ्य की लगातार निगरानी कर रहे हैं. शिरोमणि अकाली दल के प्रमुख 95 वर्षीय बादल को एक सप्ताह से अधिक समय से पहले सांस लेने में तकलीफ की शिकायत के बाद मोहाली के फोर्टिस अस्पताल में भर्ती कराया गया था.
अभी आईसीयू में ही रहेंगे बादल
सोमवार को उनके स्वास्थ्य को लेकर अस्पताल की तरफ से जारी किए गए हेल्थ बुलेटिन में जानकारी दी गई कि बादल अभी आईसीयू में डॉक्टरों की गहन निगरानी में ही रहेंगे. हालांकि, अस्पताल के सूत्रों ने कहा कि बादल की तबीयत में मामूली सुधार देखने को मिला है. उन्होंने कहा कि यदि उनके स्वास्थ्य में अगले कुछ दिनों में लगातार सुधार देखने को मिलता है तो उन्हें एक प्राइवेट वार्ड में शिफ्ट किया जा सकता है. बता दें कि पिछले हफ्ते केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह और रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने उनके स्वास्थ्य के बारे में जानकारी ली थी और उनके जल्द स्वस्थ होने की कामना की थी.
लंबे समय से बीमार चल रहे हैं बादल
पंजाब के पांच बार के पूर्व मुख्यमंत्री को गैस्ट्राइटिस और ब्रोन्कियल अस्थमा से संबंधित शिकायतों के बाद पिछले साल जून में भी अस्पताल में भर्ती कराया गया था. उन्हें कोरोना का संक्रमण भी हुआ था जिसके बाद उन्हें फरवरी 2022 में कोरोना के संक्रमित होने के बार स्वास्थ्य जांच के लिए मोहाली के एक प्राइवेट अस्पताल में ले जाया गया था, उस समय उनका कार्डियक और फेफड़ों से संबंधित जांच भी कराई गई थी. पिछले साल जनवरी में बादल कोरोना से संक्रमित हो गये थे जिसके बाद उन्हें लुधियाना के एक प्राइवेट अस्पताल में भर्ती कराया गया था. प्रकाश सिंह बादल ने अपना आखिरी चुनाव 2022 में लगा था, यह इतिहास में पहली बार था कि उन्हें हार का सामना करना पड़ा
यह भी पढ़ें: Amritpal Singh: गिरफ्तारी के एक दिन बाद अमृतपाल सिंह को कोर्ट से झटका, पढ़ें पूरी खबर