दीपेंद्र सिंह हुड्डा ने अहीर रेजिमेंट की मांग को लेकर संसद में दिया नोटिस, कहा- 'तैमूर के आक्रमण से...'
Ahir Regiment: कांग्रेस के नेता दीपेंद्र सिंह हुड्डा ने 18वीं लोकसभा के दूसरे सत्र के पहले दिन भारतीय सेना में 'अहीर रेजिमेंट' के गठन की मांग उठाने को लेकर संसद में नोटिस दिया.
![दीपेंद्र सिंह हुड्डा ने अहीर रेजिमेंट की मांग को लेकर संसद में दिया नोटिस, कहा- 'तैमूर के आक्रमण से...' Parliament Session Haryana Congress MP Deepender Hooda gave notice in Lok Sabha for Ahir Regiment in Indian Army दीपेंद्र सिंह हुड्डा ने अहीर रेजिमेंट की मांग को लेकर संसद में दिया नोटिस, कहा- 'तैमूर के आक्रमण से...'](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/07/22/0574aa211fa2a1f9f9f57ca45de77e541721650674981124_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Parliament Monsoon Session 2024: हरियाणा की रोहतक सीट से कांग्रेस के सांसद दीपेंद्र सिंह हुड्डा (Deepender Singh Hooda) ने बजट सत्र के पहले दिन भारतीय सेना में 'अहीर रेजिमेंट' के गठन की मांग को उठाने के लिए संसद में नोटिस दिया है.
दीपेंद्र हुड्डा ने लिखा, "मैं यह अनुरोध करता हूं कि मुझे 22 जुलाई को सभा में 'शून्य काल' के दौरान अर्जेंट लोक महत्व का मामला उठाने की अनुमति दी जाए. अनुमति दिए जाने पर मैं मामले को संक्षेप में उठाऊंगा. सभापति महोदय, भारतीय सेना में अहीर रेजिमेंट के गठन की मेरी अति महत्वपूर्ण मांग को उठाने की अनुमति देने के लिए आपका धन्यवाद."
दीपेंद्र हुड्डा ने आगे लिखा, "यदुवंशी शौर्य का इतिहास किसी परिचय का मोहताज नहीं है. हिन्दुस्तान के कई सौ सालों के इतिहास में मातृभूमि की रक्षा के लिये अहीर समाज ने साहस, वीरता और बलिदान की अनगिनत शौर्य गाथाएं लिखी है. जो आज भी देश के नौजवानों के लिये प्रेरणास्रोत है."
आज 18वीं लोकसभा के दूसरे सत्र के पहले दिन भारतीय सेना में 'अहीर रेजीमेंट' के गठन की अति-महत्वपूर्ण मांग को उठाने का नोटिस दिया।
— Deepender S Hooda (@DeependerSHooda) July 22, 2024
अहीर रेजिमेंट का गठन हो! pic.twitter.com/dAIBY1hrmf
दीपेंद्र हुड्डा ने और क्या कहा?
कांग्रेस सांसद ने कहा, "तैमूर और नादिर शाह का आक्रमण हो, 1857 की क्रांति की बात हो, प्रथम और द्वितीय विश्वयुद्ध हो या आजाद भारत में 1948 का युद्ध हो, चीनी सेना के खिलाफ रेजांग ला की लड़ाई से लेकर पाकिस्तान के खिलाफ कारगिल युद्ध तक जब भी भारत की आन-बान-शान की बात आयी और देश की सीमाओं पर दुश्मन ने सर उठाने की भूत की, तब तब जय यादव, जय माधव' के युद्धघोष के साथ अहीर समाज ने कंधे से कंधा मिलाकर दुश्मनों के नापाक मंसूबों को मिट्टी में मिलाकर भारत माता के वीर सपूत होने का फर्ज बखूबी निभाया है."
हुड्डा ने लिखा, "माननीय महोदय, आपके माध्यम से में रक्षा मंत्री से मांग करना चाहता हूं कि अब समय आ गया है अहीर भाईयों के राष्ट्र के प्रति समर्पण और बलिदान को देखते हुए, देश की सेना में उनकी परम्परागत सेवा, जोश और जूनून को आने वाली पीढ़ियों में भी कायम रखने के लिये भारतीय सेना में देरी किए बिना अहीर रेजिमेंट का गठन किया जाना चाहिए."
अहीर रेजिमेंट के गठन की पहले भी की थी मांग
वहीं इससे पहले दीपेंद्र हुड्डा ने लोकसभा चुनाव के दौरान कहा था कि बीजेपी सरकार ने अग्निवीर जैसी योजना लाकर फौज को कमजोर और युवाओं के सपनों को बर्बाद कर दिया है. उन्होंने कहा था कि अहीर रेजिमेंट के गठन की मांग पूरी तरह से जायज है और वह इसका पूर्ण समर्थन करते हैं. अहीर रेजिमेंट के गठन करने की मांग को उन्होंने लगातार संसद में प्रमुखता से उठाई है. ऐसे में हरियाणा विधानसभा चुनाव से पहले एक बार फिर दीपेंद्र हुड्डा संसद में अहीर रेजिमेंट की मांग को उठाएंगे.
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)