Parliament Special Session Live: पांच दिवसीय संसद सत्र सोमवार (18 सितंबर) से शुरू हुआ. इस पर सत्तारुढ़ और विपक्षी दलों से मिली जुली प्रतिक्रिया मिल रही है. विशेष संसद सत्र शुरु होने से पहले आम आदमी पार्टी (AAP) के सांसद सुशील कुमार रिंकू (Parliament Special Session Live) ने राघव चड्ढा (Raghav Chadha) और संजय सिंह (Sanjay Singh) के निलंबन पर कड़ी प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए कहा कि वे संसद के नये हाउस में एंट्री करेंगे. चुने हुए प्रतिनिधि होने के नाते राघव चड्ढा और संजय सिंह उचित सम्मान पाने के हकदार हैं. 


पंजाब के जालंधर लोकसभा सीट सांसद सुशील कुमार रिंकू ने कहा कि राघव चड्ढा और संजय सिंह की संसद से निलंबन को सभी विपक्षी दलों ने एक सुर में रद्द करने की मांग की है. जब उनसे जब पूछा गया कि आपको भी पिछले सत्र में निलंबित किया गया? जिसके जवाब में उन्होंने कहा कि मुझ पिछले सत्र में निलंबित किया गया था, लोकतंत्र की आवाज उठाते अगर निलंबित हो भी गये तो कोई बड़ी बात नहीं है. आप सांसद सुशील कुमार रिंकू ने आगे कहा कि संसद से उनका निलंबन सिर्फ पिछले सत्र तक था और मैं आज यानि सोमवार के सत्र में भाग लूंगा.



क्यों सुशील कुमार रिंकू निलंबित?


दरअसल, सुशील कुमार रिंकू पहले कांग्रेस में थे. पार्टी विरोधी गतिविधियों के चलते उन्हें पार्टी से निष्काषित कर दिया था. जिसके बाद उन्होंने आम आदमी पार्टी का दामन थाम लिया था. साल 2020 जालंधर में हुए लोकसभा के उपचुनाव में सुशील कुमार रिंकू आप के टिकट से जीत दर्ज कर संसद में पहुंचे. उन्होंने कांग्रेस उम्मीदवार को 57 हजार वोटों से हराया था. इसी साल अगस्त 2023 में संसद सत्र के दौरान दिल्ली सेवा विधेयक से जुड़े बिल पर चर्चा चल रही थी. विपक्षी दल संसद में इसका जोरदार विरोध कर रहे थे. लोकसभा में आप के इकलौते चुने हुए सांसद रिंकू सिंह ने विधेयक पर चर्चा के समय अध्यक्ष के आसन के पास आकर बिल की कॉपी फाड़क फेंक दी. उनकी इस हरकत से लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला ने उन्हें संसद सत्र की शेष अवधि के लिए निलंबित कर दिया था.


ये भी पढ़ें: Lok Sabha Elections: लोकसभा चुनाव से पहले पंजाब बीजेपी ने बनाई खास रणनीति, अब पार्टी इन लोगों के दम पर खेलेगी बड़ा खेल